WTC: साउथेम्प्टन में थमने का नाम नहीं ले रही बारिश, ऐसे ट्वीट्स कर फैंस ने ICC पर निकाला गुस्सा
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच आज से यानि की 18 जून से 22 जून तक World Test Championship का फाइनल खेला जाना है. इस मैच का पहला सेशन बारिश के चलते धुल गया है.
नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच आज से यानि की 18 जून से 22 जून तक World Test Championship का फाइनल खेला जाना है. ये मैच आज से साउथैम्पटन में शुरू हो रहा है, लेकिन पहले दिन का खेल शुरू होने से पहले ही पहला सेशन बारिश के चलते धुल गया है. अब सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूट रहा है.
ट्विटर पर लोगों ने निकाला गुस्सा
साउथैम्पटन में लगातार बारिश को देखते हुए ऐसा लग नहीं रहा कि World Test Championshipका फाइनल आराम से हो पाएगा. पांचो दिन भारी बारिश की आशंका है और ये फैंस को काफी निराश कर रहा है. इसी बीच अब सोशल मीडिया पर लोग जमकर आईसीसी को ट्रोल कर रहे हैं. जून-जुलाई में भारी बारिश के बाद भी इंग्लैंड में मैच आयोजित करने का फैसला लगातार गलत साबित हो रहा है.
रखा गया है एक रिजर्व डे
मौसम विभाग की माने तो साउथैम्पटन (Southampton) में पूरे पांच दिन बारिश हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो WTC फाइनल नहीं हो पाएगा और दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा. हालांकि आईसीसी ने इस बड़े मैच के लिए एक दिन रिजर्व भी रखा है लेकिन उस दिन भी बारिश बताई गई है.
VIDEO