Yashasvi Jaiswal Wicket Starc: स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल को मैच की पहली ही गेंद पर आउट कर ऑस्टेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क ने बदला पूरा किया. यशस्वी ने पर्थ में हुए पहले मुकाबले में स्टार्क को स्लो बॉल के लिए स्लेज किया था, जिसका करारा जवाब इस पेसर ने एडिलेड में जारी पिंक बॉल टेस्ट मैच की पहली ही गेंद पर दिया. स्टार्क की यह गेंद लहराती हुई आई, जिसपर भारतीय ओपनर का बल्ला तक नहीं लगा और निराश होकर यशस्वी को पवेलियन लौटना पड़ा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टार्क ने यूं पूरा किया बदला


एडिलेड टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी. ओपनिंग करने उतरे यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल. मुकाबले की पहली गेंद का सामना करने के लिए यशस्वी तैयार. दूसरी ओर मिचेल स्टार्क के हाथ में नई गेंद. रन रनअप लेते हुए स्टार्क ने पहली ही गेंद लेग-स्टंप लाइन पर फेंकी, जो स्विंग करती हुई सीधे पैड पर जा लगी. यशस्वी लाइन को कवर करना चाह रहे थे, लेकिन वह पूरी तरह मिस कर गए. अब यशस्वी के पास वापस लौटने के अलावा कोई रास्ता नहीं था. यशस्वी मुंह लटकाते हुए नाखुश मन से ड्रेसिंग रूम की ओर लौट गए.



पर्थ में मारा था ताना


स्टार्क ने इस विकेट के साथ ही पिछले मैच का अपना बदला पूरा कर लिया. दरअसल, यशस्वी ने पर्थ में खेले गए मैच में बैटिंग करते हुए उन्हें स्लेज किया था. हालांकि, उस समय ऑस्ट्रेलियाई बॉलर ने मुस्कुरा दिया. दूसरी पारी में 161 रन बनाने वाले यशस्वी ने स्टार्क को 'गेंद बहुत स्लो आ रही है' कहकर ताना मारा था, जिसका जवाब इस पेसर ने उन्हें आउट कर दिया है.


लड़खड़ाई भारत की पारी


केएल राहुल और शुभमन गिल की दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी के बाद भारत की पारी लड़खड़ा गई. पहले सेशन के आखिरी कुछ मिनटों में टीम ने तीन बड़े विकेट गंवा दिए. दोनों सेट बल्लेबाज आउट हो गए. केएल राहुल (37 रन) को मिचेल स्टार्क ने तो गिल (31 रन) को बोलैंड ने अपना शिकार बनाया. चौथे नंबर पर विराट कोहली भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिके और 7 रन के निजी स्कोर पर स्टार्क की गेंद पर स्लिप में कैच थमा दिया. पहले सेशन के अंत तक भारत का स्कोर 82/4 है. ऋषभ पंत (4*) और रोहित शर्मा (1*) की जोड़ी क्रीज पर है.