नई दिल्ली: 30 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका की इंग्लैंड पर जीत के साथ ही 2019 के क्रिकेट कैलेंडर का अंत हो गया है. इस साल सबसे अधिक वनडे और टी20 मैच भारत ने जीते. टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया अव्वल रहा. उसने सबसे अधिक टेस्ट मैच जीते. टेस्ट क्रिकेट की ही बात करें तो मार्नस लैबुशेन (Marnus Labuschagne) इस साल के सबसे सफल बल्लेबाज रहे. उन्होंने विराट कोहली, स्टीवन स्मिथ, जो रूट और केन विलियम्सन जैसे दिग्गजों को काफी पीछे छोड़ दिया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लैबुशेन ने इस साल 11 टेस्ट मैच खेले. उन्होंने इन मैचों में 64.94 की औसत से 1104 रन बनाए. 25 साल के लैबुशेन दुनिया के अकेले बल्लेबाज रहे, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 1000 से अधिक रन बनाए. उन्होंने साल में तीन शतक और सात अर्धशतक लगाए. उनका सर्वोच्च स्कोर 185 रन रहा. 

यह भी पढ़ें: Year Ender 2019: टेस्ट मैचों में अजेय रहकर भी एक टीम से पिछड़ा भारत, किसने जीते ज्यादा मैच?

मयंक अग्रवाल रहे नंबर-1 भारतीय 
भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने अपने देश केे सभी दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. उन्होंने 2019 में 8 टेस्ट मैच खेले और 68.54 की औसत से 754 रन बनाए. उनका सर्वोच्च स्कोर 243 रहा. मयंक ने इस साल 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाए. वे अकेले बल्लेबाज रहे, जिन्होंने साल में दो दोहरे शतक लगाए. 


टॉप-10 में सिर्फ एक भारतीय 
भारत ने 2019 में आठ टेस्ट खेले और सात जीते. इसके बावजूद सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में भारत का सिर्फ एक बल्लेबाज ही जगह बना पाया. सिर्फ मयंक अग्रवाल ही ऐसा कर सके. अजिंक्य रहाणे 642 रन के साथ 11वें नंबर पर रहे. विराट कोहली 612 रन के साथ 13वें नंबर पर रहे. रोहित शर्मा 556 रन के साथ 17वें और चेतेश्वर पुजारा 507 रन के साथ 21वें नंबर पर रहे. 
 



टॉप-10 ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड का दबदबा 
इस साल टेस्ट मैचों में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का दबदबा रहा. टॉप-10 में ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाज मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर ने जगह बनाई. इंग्लैंड के भी चार बल्लेबाज जो रूट, रॉरी बर्न्स, बेन स्टोक्स और जो डेनली इसमें शामिल रहे. टॉप-10 में बाकी दो बल्लेबाज भारत के मयंक अग्रवाल और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक रहे.