हो गया कन्फर्म...युवराज सिंह की बायोपिक का हुआ ऐलान, कौन निभाएगा `सिक्सर किंग` का रोल?
Yuvraj Singh Biopic: महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के बाद अब स्टाइलिश बल्लेबाज युवराज सिंह के ऊपर बायोपिक बन रही है. इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई है.
Yuvraj Singh Biopic: महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के बाद अब स्टाइलिश बल्लेबाज युवराज सिंह के ऊपर बायोपिक बन रही है. इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई है. इस प्रोजेक्ट का निर्माण दो प्रमुख हस्तियों भूषण कुमार और रवि भागचंदका द्वारा किया जाएगा. अभी तक फिल्म के नाम का ऐलान नहीं हुआ है. बायोपिक में मैदान पर और मैदान के बाहर युवराज सिंह के सफर को शानदार तरीके से पेश किया जाएगा.ॉ
दो वर्ल्ड कप जीत के हीरो हैं युवराज
युवराज सिंह को भारतीय क्रिकेट में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए जाना जाता है. युवराज ने 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. 2011 में तो वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने थे. 2007 टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे. इसके बाद सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विस्फोटक पारी खेली थी.
ये भी पढ़ें: 42 चौके, 5 छक्के और तिहरा शतक...जब सहवाग की अंधाधुंध कुटाई देख थर्रा गए बॉलर, बना था वर्ल्ड रिकॉर्ड
कैंसर की लड़ाई को भी दिखाया जाएगा
असाधारण प्रदर्शनों से भरा हुआ उनका क्रिकेट करियर उनकी कहानी का सिर्फ एक हिस्सा है. बायोपिक में कैंसर के खिलाफ उनकी लड़ाई को भी दिखाया जाएगा. इस बायोपिक की घोषणा ने क्रिकेट फैंस में उत्सुकता पैदा कर दी है. भूषण कुमार ने कहा, "युवराज सिंह का जीवन लचीलापन, जीत और जुनून की एक आकर्षक कहानी है. एक होनहार क्रिकेटर से लेकर क्रिकेट के नायक और फिर असल जिंदगी में नायक बनने तक का उनका सफर वाकई प्रेरणादायक हैय मैं एक ऐसी कहानी लाने के लिए रोमांचित हूं जिसे बड़े पर्दे पर बताया और सुना जाना चाहिए. उनकी असाधारण उपलब्धियों का जश्न मनाना चाहिए.''
ये भी पढ़ें: ...तो LSG को मिल गया नया मेंटर? गौतम गंभीर की जगह लेगा यह धाकड़ प्लेयर, मुंबई इंडियंस का टूटेगा दिल
युवराज सिंह ने क्या कहा?
युवराज ने कहा, "मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि मेरी कहानी भूषण जी और रवि द्वारा दुनिया भर में मेरे लाखों प्रशंसकों को दिखाई जाएगी. क्रिकेट मेरे लिए सबसे बड़ा प्यार और सभी उतार-चढ़ावों के दौरान ताकत का स्रोत रहा है. मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म दूसरों को अपनी चुनौतियों से उबरने और अटूट जुनून के साथ अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करेगी.''
ये भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ होगी इस धाकड़ की वापसी, जिसका कराया डेब्यू अब उसी को 'कुर्बान' करेंगे रोहित शर्मा!
फिल्म कौन होगा एक्टर?
फिल्म में युवराज सिंह का रोल कौन निभाएगा इसकी अभी घोषणा नहीं हुई है. कुछ फैंस का मानना है कि एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ उनकी भूमिका में सही दिखेंगे. वहीं, कुछ ने सिद्धांत चतुर्वेदी का नाम सामने रखा है. सिद्धांत इस रेस में आगे हैं. वह पहले भी क्रिकेटर की भूमिका निभा चुके हैं. सिद्धांत ने वेब सीरीज 'इनसाइड एज' में काम किया था. उनके काम को काफी पसंद किया था. युवराज ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर मेरे ऊपर बायोपिक बनती है तो सिद्धांत चतुर्वेदी को लीड रोल करना चाहिए. सिद्धांत का लुक भी युवराज से मिलता है.