Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी, अभिनेता-कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा के कथित तौर पर शादी के लगभग पांच साल बाद अलग होने की अफवाहें हैं. इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो करने के फैसले के बाद उनके रिश्ते के बारे में अटकलें तेज हो गई हैं. इसके अलावा कुछ रिपोर्टों के अनुसार, चहल ने अपने अकाउंट से धनश्री के साथ सभी तस्वीरें हटा दी हैं, जिसने दोनों के अलग होने की अफवाहों को और हवा दे दी. इस बीच चहल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अलग हो रहे चहल-धनश्री?


रिपोर्ट्स के मुताबिक चहल और धनश्री पिछले कुछ महीनों से अलग-अलग रह रहे हैं. यह पहली बार नहीं है जब उनकी तलाक की अफवाहें सामने आई हैं. 2023 में धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से 'चहल' हटा दिया, जिससे उनके रिश्ते को अटकलें तेज हो गई थीं. लगभग उसी समय, चहल ने एक क्रिप्टिक पोस्ट किया, जिसमें लिखा, 'नया जीवन लोड हो रहा है.' इससे भी अटकलें लगाई गईं. हालांकि, उस समय चहल ने अफवाहों को खारिज कर दिया और फैंस से झूठी जानकारी न फैलाने का आग्रह किया.


चहल ने शेयर की स्टोरी


चहल ने इंस्टा पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, 'कड़ी मेहनत लोगों के चरित्र को उजागर करती है. आप अपनी यात्रा जानते हैं. आप अपना दर्द जानते हैं. आप जानते हैं कि यहां तक पहुंचने के लिए आपने क्या-क्या किया है. दुनिया जानती है. आप बुलंद हैं. आपने अपने पिता और मां को गौरवान्वित करने के लिए अपना पूरा पसीना बहाया है. हमेशा एक गौरवान्वित बेटे की तरह बुलंद बने रहें.'



ऐसे उड़ीं तलाक की अफावहें


इस कपल ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था, जिसके बाद से ही उनके अलग अफवाहें फैलने लगी थीं. चहल ने कथित तौर पर अपने अकाउंट से धनश्री के साथ सभी तस्वीरें भी हटा दीं, जिससे तलाक की अटकलों को और हवा मिली. करीबी सूत्रों के अनुसार, वे कुछ महीनों से अलग रह रहे हैं. हालांकि, न तो चहल ने इन अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है तो ना ही धनश्री ने. दोनों की शादी 2020 में हुई थी.