Asia Cup 2023: हाय रे किस्मत! 2021 WC में नहीं मिला मौका, 2022 में खेलने को तरसा; अब टीम से बाहर
Team India: एशिया कप 2023 के लिए चुने गए स्क्वॉड में भारतीय टीम का एक बड़ा मैच विनर खिलाड़ी इस टीम में शामिल नहीं किया गया है. ये खिलाड़ी इससे पहले भी कई बड़े मौकों पर टीम का हिस्सा नहीं बन सका है.
Indain Cricket Team For Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी. इस टूर्नामेंट के लिए चुनी गई टीम में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की वनडे टीम में वापसी हुई है. वहीं, तिलक वर्मा भी टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. लेकिन भारतीय टीम का एक बड़ा मैच विनर खिलाड़ी इस टीम में शामिल नहीं किया गया है. ऐसा पहली बार नहीं है ये खिलाड़ी पहली भी बड़े मौकों पर टीम से बाहर किया जा चुका है.
टीम इंडिया से फिर बाहर किया गया ये खिलाड़ी
भारतीय सेलेक्टर्स ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए 17 सदस्यीय स्क्वाड में टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को मौका नहीं दिया है. स्पिन डिपार्ट्मेंट में चाइनमैन कुलदीप यादव को मुख्य स्पिनर के रूप में शामिल किया गया है. वहीं, टीम में स्पिनर ऑलराउंडर के तौर पर अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को जगह मिली है. चहल को बड़े टूर्नामेंट्स में भारत की ओर से कुछ खास तवज्जो नहीं मिल रही है और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है.
बड़े टूर्नामेंट में किस्मत ने नहीं दिया साथ
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के साथ ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया था. वहीं 2022 टी20 वर्ल्ड कप में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टीम का हिस्सा थे, लेकिन एक भी मैच नहीं खेल सके थे. इस बार भी उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई है.
क्या वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी नहीं मिलेगा मौका?
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने अश्विन-चहल को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दिया. रोहित के मुताबिक ये दोनों अब भी वर्ल्ड कप प्लान का हिस्सा हैं. रोहित ने कहा, 'रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर समेत किसी खिलाड़ी के लिए वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने के दरवाजे बंद नहीं हुए हैं. हमें ऐसा करना पड़ा क्योंकि हम केवल 17 खिलाड़ी ही चुन सकते थे.' वहीं, चीफ सेलेक्टर अगरकर ने कहा, 'अक्षर पटेल ने सचमुच में अच्छा प्रदर्शन किया है और वह बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. कुलदीप ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. दो कलाई के स्पिनरों को फिट करना वास्तव में मुश्किल था, यही कारण है कि हम कुलदीप के साथ गए हैं.'