Qatar FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप की मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन टीम फ्रांस को तगड़ा झटका लगा है. फ्रांस की 2018 की वर्ल्ड कप विजेता टीम के स्टार फुटबॉलर लूकस हेर्नान्देज चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं और उनके इस वर्ल्ड कप में आगे खेलने की भी संभावना नहीं है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस को लगा तगड़ा झटका


चार साल पहले फ्रांस को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले लूकस हेर्नान्देज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मंगलवार को अपनी टीम के पहले मैच के दौरान केवल आठ मिनट ही मैदान पर रहे और दाहिने घुटने की चोट के कारण उन्हें बाहर जाना पड़ा.


ये स्टार फुटबॉलर वर्ल्ड कप से हुआ बाहर


फ़्रांसीसी फ़ुटबॉल महासंघ के बयान में कोच डिडिएर डेसचैम्प्स ने कहा,‘हमने एक बड़ा अहम खिलाड़ी गंवा दिया है. लूकस हेर्नान्देज कभी हार नहीं मानने वाला खिलाड़ी है.’ लग रहा था की लूकस हेर्नान्देज का दाहिना घुटना मुड़ गया है, जिसके कारण उन्हें तुरंत ही मैदान छोड़ना पड़ा. फ्रांस ने इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की.


चोटों की समस्या से जूझ रही फ्रांस की टीम


फ्रांस की टीम पिछले कुछ समय से चोटों की समस्या से जूझ रही है. पॉल पोग्बा और एनगोलो कांटे टीम चयन से पहले ही चोटिल होने के कारण बाहर हो गए थे. टीम के स्टार स्ट्राइकर करीम बेंजेमा और क्रिस्टोफर नकुंकू तथा सेंट्रल मिडफील्डर राफेल वर्ने चोटिल होने के कारण पिछले सप्ताह टीम से बाहर हो गए थे.