भुवनेश्वर: ग्राहम रीड के रूप में नया कोच आने के बाद भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने विरोधी टीम पर दबाव बनाने के लिये नई रणनीति तैयार कर दी है जितना जल्दी हो सके गोल करना और फिर दबाव बनाना. विश्व में नंबर पांच भारत ने एफआईएच सीरीज फाइनल्स में कमजोर टीमों के खिलाफ मनमाफिक गोल किये लेकिन वे सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ भी यह चलन जारी रखना चाहते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत के मुख्य कोच रीड ने कहा, ‘‘मैंने लड़कों से एक बात कही है कि हमें पहले पांच मिनट में गोल करने के दो-तीन मौके मिलेंगे और यह इस पर निर्भर करेगा कि आप किस टीम के खिलाफ खेलोगे. हमारा उद्देश्य इन मौकों का पूरा फायदा उठाना है.’’ 


उन्होंने कहा, ‘‘हम हमेशा शुरू में मौके बनाने के प्रयास करेंगे और केवल यहीं नहीं बल्कि शीर्ष टीमों के खिलाफ भी ऐसा करके विरोधी टीम पर दबाव बनाएंगे.’’ रीड ने कहा, ‘‘हम हर मैच में अधिक से अधिक गोल करना चाहते हैं लेकिन इस क्षेत्र में बेहतर बनने में समय लगेगा. हम स्ट्राइकर के साथ काम कर रहे हैं लेकिन मुझे खुशी है कि हम मौके बना रहे हैं और यह बेहद महत्वपूर्ण है.’’