RCB vs LSG IPL 2023: आईपीएल (IPL 2023) का 15वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच खेला गया. इस मैच में लखनऊ की टीम को आखिरी गेंद पर जीत मिली. लेकिन इसी बीच लखनऊ की टीम के एक खिलाड़ी मैच के दौरान कुछ ऐसा किया जो सवालों के घेरे में आ गया है. इस खिलाड़ी ने लाइव मैच के दौरान एक ऐसा नियम तोड़ा जिसके चलते बीसीसीआई कड़ा एक्शन भी ले सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RCB के साथ सरेआम हो गया बड़ा धोखा!


अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने आरसीबी के खिलाफ खेले गए इस मैच में दो ओवर गेंदबाजी करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) का विकेट अपने नाम किया. लेकिन अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को जिस ओवर में आउट किया उसमें वह गेंद पर थूक लगाते हुए नजर आए. अमित मिश्रा (Amit Mishra) की ये हरकत कैमरे में भी कैद हुई, लेकिन अंपायर ने  अमित मिश्रा (Amit Mishra) को चेतावनी देकर छोड़ दिया. अमित मिश्रा की इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर फैंस जमकर आलोचना कर कर रहे हैं. 



स्‍लाइवा का इस्‍तेमाल करना बैन


आईसीसी ने कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर गेंद को चमकाने के लिए लार के उपयोग पर अस्थायी रोक लगा दी थी. इसके बाद  मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने मार्च में 2022 अपने नियमों में संशोधन कर के इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया था. वहीं, गेंद पर स्‍लाइवा के इस्‍तेमाल पर पांच रन की पेनल्‍टी का प्रावधान रखा गया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अंपायर की तरफ से अमित मिश्रा (Amit Mishra) की गलती पर उन्‍हें फटकार भी लगाई थी और सेनिटाइजर से गेंद को साफ भी किया गया था.


विराट कोहली की विस्फोटक पारी 


विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मैच में धमाकेदार शुरुआत करते हुए  44 गेंदों में 61 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से 4 चौके और 4 छक्के देखने को मिले. इसी के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी भी बन जिसने इस लीग में 13 टीमों के खिलाफ अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया है. हालांकि विराट एक अर्धशतकीय पारी खेलकर अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) के जाल में फंस गए. विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी पारी के दौरान अमित मिश्रा (Amit Mishra) की गेंद पर पुल करते हुए छक्का लगाने की कोशिश में मार्कस स्टोइनिस के हाथों कैच आउट हुए. 


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|