बेन स्टोक्स के फैंस को नहीं होना पड़ेगा निराश, मिली आईपीएल खेलने की अनुमति
एशेज सीरीज और इंग्लैंड वनडे टीम से बाहर होने के बाद बेन स्टोक्स को आईपीएल खेलने की अनुमति मिल गई है.
लंदन : इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स के पिछले साल सितम्बर में हुए ब्रिस्टल विवाद में संलिप्तता के कारण गिरफ्तार हो जाने के बाद लगता है कि उनकी मांग बढ़ती जा रही है. पहले एशेज सीरीज से बाहर हुए तो इंग्लैंड की एशेज में हार की भविष्यवाणी की जाने लगी जोकि सही भी साबित हुई. एशेज में पहले तीन टेस्ट में ही इंग्लैंड की बल्लेबाजी ऐसी चरमराई कि टीम ने तीसरे टेस्ट के बाद ही 3-0 से सीरीज गंवा दी और टीम को स्टोक्स की कमी खलती रही.
वहीं इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने तय किया कि जब तक स्टोक्स के विवाद की जांच होकर उसका नतीजा नहीं आ जाता, स्टोक्स को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने की अनुमति नहीं दी जा सकेगी. हालाकि उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलने की अनुमति जरूर मिल गई. जिसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड की प्रांतीय टीम कैंटरबरी के साथ करार कर लिया. पहले मैच में निराश कर स्टोक्स का बल्ला फिर चल निकला और उनकी मांग बनी रही. इसी बीच खबर आई कि वे अब इंग्लैंड की वनडे टीम का हिस्सा भी नहीं बन पाएंगे.
जहीर को मिला था टीम इंडिया में अहम पद, फिर भी अफ्रीका दौरे से क्यों हैं दूर
लेकिन भारत में उनके चाहने वाले निराश नहीं होंगे क्योंकि सटोक्स को ईसीबी की ओर से भारत में आयोजित होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (ईपीएल) में खेलने की अनुमति मिल गई है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, स्टोक्स वर्तमान में इंग्लैंड टीम में शामिल नहीं हैं. स्टोक्स को इस मामले में अब भी पुलिस की जांच के परिणाम का इंतजार है. पिछले साल 26 साल के स्टोक्स को राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स द्वारा 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. वह सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे.
VIDEO : रणजी में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी ने पहली बार लगाया विजयी शॉट
(इनपुट भाषा)