England Cricketers in Indian Premier League: देश के अलग-अलग शहरों में इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन (IPL-2023) के मुकाबले खेले जा रहे हैं. इसी बीच ये फ्रेंचाइजी एक खास प्लान तैयार कर रही हैं. इस प्लान में इंग्लैंड के 6 क्रिकेटर बड़ा रोल निभाने को तैयार हैं. एक रिपोर्ट में इस बारे में जानकारी दी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंग्लैंड के 6 क्रिकेटरों पर नजर


आईपीएल की शीर्ष टीमें इंग्लैंड के 6 स्टार खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़कर सालभर टी20 लीग खेलने के लिये मनाने में लुटी हैं. इसके लिये 50 लाख पाउंड तक के अनुबंध की पेशकश की जा रही है. ‘टाइम्स लंदन’ की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. लगभग सभी 10 आईपीएल टीमों की अलग-अलग लीगों में फ्रेंचाइजी है जिनमें सीपीएल (कैरेबियाई लीग), दक्षिण अफ्रीका टी20, ग्लोबल टी20 लीग (यूएई) और आगामी मेजर लीग (अमेरिका) शामिल हैं. रिपोर्ट में हालांकि फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों के नामों का खुलासा नहीं किया गया है.


शुरुआती दौर की बातचीत हो चुकी  


‘द टाइम्स’ की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘इंग्लैंड के 6 खिलाड़ियों से आईपीएल टीम मालिकों ने संपर्क किया और पूछा कि क्या वे ईसीबी या इंग्लिश काउंटी की जगह भारतीय टीम को अपना प्रमुख नियोक्ता मानने के लिए सैद्धांतिक रूप से राजी है. शुरुआती दौर की बातचीत हो चुकी है.’


क्या फुटबॉल की तरह बन जाएगा क्रिकेट?


इसमें आगे कहा गया, ‘इसके बाद दुनिया भर में खिलाड़ियों के असोसिएशन में चर्चा शुरू हो गई है कि 12 महीने के फ्रेंचाइजी अनुबंध के परिणाम क्या होंगे. क्या क्रिकेट भी फुटबॉल मॉडल अपनाएगा जिसमें प्रमुख खिलाड़ियों का टीम के साथ करार होता है और अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खेलने के लिए उन्हें समय समय पर छोड़ा जाता है या इसके उलटा भी होता है.’ अखबार ने एक ऑस्ट्रेलियाई टी20 विशेषज्ञ के साथ भी इस तरह की बातचीत होने का दावा किया. (PTI से इनपुट)