मुंबई: भारत अभी कोरोना वायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर (Second Wave) की गिरफ्त में है. लगातार मामले बढ़ने से यहां पर लोगों के इलाज और ऑक्सीजन सप्लाई में दिक्कतें आ रही हैं. इस संकट की घड़ी में कई क्रिकेटर्स ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है.


विराट-अनुष्का ने जुटाए 11 करोड़ रुपये


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया (Team India) कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने भारत में कोरोना राहत कार्यों के लिए रकम जुटाने का अभियान चलाया था. इस सेलिब्रिटी कपल ने अब तक 11 करोड़ रुपये जमा कर लिए हैं. एमपीएल स्पोटर्स फाउंडेशन ने भी 5 करोड़ रुपये दिए हैं.


 



यह भी पढ़ें- दुखद: 24 साल के क्रिकेटर का नेट प्रैक्टिस के दौरान अचानक हुआ निधन


 


विरुष्का ने खुद दिए 2 करोड़


विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) खुद 2 करोड़ रूपए दिए हैं. इस अभियान से जमा की गई  धनराशि एक्ट ग्रांट्स को कोरोना राहत कार्यों के लिये दी जाएगी. शुरूआत में उनका लक्ष्य ‘केटो’ के तहत 7 करोड़ रूपये एकत्र करने का था लेकिन उससे ज्यादा धन इकट्ठा हो गया है.