नई दिल्ली: भारत (India) इस वक्त कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के खिलाफ जंग लड़ रहा है. देशभर में कोविड-19 (COVID-19) के मामलों में लगातार इजाफा हुआ है. हालात बिगड़ते जा रहे हैं, अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो रही है.


शोएब ने भारत के लिए मांगी दुआ


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मुश्किल घड़ी में पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने भारत के लोगों के लिए दुआएं मांगी हैं. उन्होंने अपनी सरकार से अपील की है कि भारत को ऑक्सीजन की सप्लाई कराने में मदद करें, साथ ही उन्होंने अपने मुल्क के लोगों से भी भारत के लिए दुआएं करने को कहा है.
 


यह भी पढ़ें- IPL 2021: शमी के गेंद डालने से पहले ही पोलार्ड क्रीज छोड़कर भागे, फैंस का गुस्सा फूटा
 


भारत के लिए ग्लोबल सपोर्ट की जरूरत


शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने ट्विटर पर कहा, 'हिंदुस्तान कोविड-19 (COVID-19) से जद्दोजहद कर रहा है. ग्लोबल सपोर्ट की जरूरत है. हेल्थकेयर सिस्टम क्रैश कर रहा है, ये महामारी है और हमलोग एकसाथ है. एक दूसरे का सहारा बनना चाहिए'


 



 


'हम सभी एकसाथ हैं'


शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने ये भी कहा, 'हिंदुस्तान के लोगों के साथ मेरी दुआएं हैं. मुझे उम्‍मीद है कि चीजें जल्‍द ही काबू में आ जांएगी और उनकी सरकार मुश्किल घड़ी को बेहतर ढंग से संभालेगी. हम सभी इसमें एकसाथ हैं.'