मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बल्लेबाज किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की इस हरकत ने एक बार फिर 'मांकडिंग' (Mankading) की बहस छेड़ दी है. कुछ दिनों पहले वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) इसको लेकर खुलकर बात की थी.
Trending Photos
नई दिल्ली: पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) के बीच खेला गया आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 17वां मुकाबला एकतरफा साबित हुआ. इस मैच में केएल राहुल (KL Rahul) की सेना ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पलटन को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी.
इस मैच में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की बॉलिंग करने से पहले ही नॉन स्ट्राइकर इंड पर खड़े किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) क्रीज से काफी बाहर निकलते नजर आए. पोलार्ड की ये हरकत कैमरे में कैद हो गई.
फिर छिड़ गई 'मांकडिंग' की बहस
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बल्लेबाज किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की इस हरकत ने एक बार फिर 'मांकडिंग' (Mankading) की बहस छेड़ दी है. कुछ दिनों पहले वेंकटेश प्रसाद ने ऐसी स्थित में बल्लेबाज को आउट करने का खुलकर समर्थन किया था. अब कई क्रिकेट फैंस का भी गुस्सा पोलार्ड पर फूटा है.
Kieron Pollard started running even before the ball was released from Mohammad Shami's hand. pic.twitter.com/dfzUXzN9x6
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 23, 2021
When a bowler oversteps the line by a margin, the batsman gets a Free hit then this should be a dead ball or some kind of penalty runs should be given to #PBKS #PBKSvMI
— Aditya Saha (@adityakumar480) April 23, 2021
— Sharukh MSD™ | Mask Pdu (@StanMSD) April 23, 2021