नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि युवा बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ 20 ओवर तक बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहते हैं जिससे उन्हें भरोसा मिला है. गायकवाड़ ने रविवार को आईपीएल क्वालीफायर-1 मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 50 गेंदों पर 70 रन बनाए. गायकवाड़ के अलावा रॉबिन उथप्पा ने 44 गेंदों पर 63 और धोनी ने छह गेंदों पर नाबाद 18 रन की पारी खेल चेन्नई को चार विकेट से जीत दिलाई और फाइनल में पहुंचाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

काफी साधारण हैं गायकवाड़ 


धोनी ने गायकवाड़ को काफी साधारण बताया है. उन्होंने कहा कि, 'मेरी जब भी गायकवाड़ से बात हुई है तो वो काफी सीधी बातचीत हुई है जैसे क्या चल रहा है और आप क्या सोच रहे हैं. यह समझना काफी जरूरी है कि उन्होंने इस पीरियड में किस तरह सुधार किया है. वह ऐसे हैं जो 20 ओवर तक बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहते हैं.'


टैलेंट की कमी नहीं 


धोनी ने कहा, 'एक मैच के बाद मैंने गायकवाड़ से बात की. अगर आप एक ओपनर हैं और आपको अच्छी शुरूआत करनी है तो आपको 10-12 ओवर बल्लेबाजी करनी होगी लेकिन 18 ओवर तक क्यों नहीं. इसके बाद ही उन्होंने ऐसा किया. वह एक अच्छे टेलेंट हैं. उथप्पा की तारीफ करते हुए धोनी बोले, 'उथप्पा ऐसे हैं जो शीर्ष क्रम पर बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं लेकिन मोइन अली ने नंबर-3 पर हमारे लिए अच्छा किया है. हमारे पास ऐसी स्थिति है जहां दो लोग नंबर-3 पर उतर सकते हैं.' 


नौवीं बार आईपीएल फाइनल में चेन्नई 


आईपीएल में खेले गए 14 सीजन में धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई की टीम ने 9 बार फाइनल का टिकट कटाया है. चेन्नई इस सीजन फाइनल में एंट्री करने वाली पहली टीम है. आईपीएल इतिहास में चेन्नई 3 बार ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी है. इस आईपीएल के खेले गए 14 लीग स्टेज मुकाबलों में से 9 जीत हासिल कर चेन्नई 18 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर रही थी.