Fleming Statement on Players: आईपीएल 2023 में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के जबरदस्त मैच देखने को मिला. एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान ने धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को उन्हीं के घर में 3 रनों से हरा दिया. हालांकि, धोनी ने आखिरी कुछ ओवर में बेहतरीन बल्लेबाजी की लेकिन वह टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके. इस हार के बाद टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग एक बात से काफी नाराज दिखाई दिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हार के बाद कोच ने दिया बड़ा बयान 


राजस्थान रॉयल्स के हाथों चेन्नई सुपर किंग्स को मिली 3 रन से करीबी हार के बाद टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने चेन्नई टीम में लगातार चोटिल हो रहे खिलाड़ियों को लेकर चिंता जाहिर की है. हार के बाद धोनी घुटने की चोट के कारण थोड़ी परेशानी में दिखे थे. इसको लेकर फ्लेमिंग ने फ्लेमिंग कहा कि धोनी की फिटनेस हमेशा से ही अच्छी रही है लेकिन अब उन्हें चोट के कारण थोड़ी परेशानी महसूस हो रही है. 


चोटिल खिलाड़ियों को लेकर कही ये बात 


चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज सिसांडा मगाला भी राजस्थान के खिलाफ होकर मैदान से बाहर चले गए थे. उन्होंने सिर्फ दो ओवर ही गेंदबाजी की थी.  इसको लेकर भी कोच फ्लेमिंग ने कहा कि हम पहले ही चोटिल खिलाड़ियों से परेशान हैं. ऐसे में हम चाहते हैं कि और खिलाड़ी इस लिस्ट में न जुड़ें. फ्लेमिंग ने आगे कहा कि श्रीलंका के गेंदबाज मथीशा पथिराना अब कोविड-19 से रिकवर हो चुके हैं और टीम में चयन के लिए अब उपलब्ध हैं.


मैच का लेखा-जोखा  


पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन (IPL-2023) के 17वें मैच में बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स पर 3 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की. राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 175 रन बनाए. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 172 रन ही बना पाई. राजस्थान ने सीजन में अपनी तीसरी जीत हासिल की.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|