CSK Win match by 13 run: IPL 2022 के 44वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रनों से हरा दिया. इस मैच में सीएसके के लिए तीन प्लेयर्स ने बहुत ही शानदार खेल दिखाया. सीएसके की ये आईपीएल 2022 में तीसरी जीत है. इस जीत के साथ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को प्लेऑफ की उम्मीद जग गई है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सीएसके को बाकि बचे पांच मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे. 


1. ऋतुराज गायकवाड़ 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऋऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने हैदराबाद (SRH) के खिलाफ बहुत ही शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. उनकी आतिशी बैटिंग देखकर विरोधी टीम के गेंदबाजों ने दांतों तले अंगुलियां दबा लीं. उन्होंने 57 गेंदों पर 99 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और 6 धमाकेदार छक्के देखने को मिले, लेकिन गायकवाड़ अपना शतक पूरा नहीं कर पाए. पिछले सीजन सीएसके को खिताब दिलाने में ऋतुराज गायकवाड़ का अहम रोल रहा था. उन्होंने अपने दम पर सीएसके टीम को कई मैच जिताए. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को 'मैन ऑफ द मैच' का अवॉर्ड दिया गया. 


2. मुकेश चौधरी 


चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने विरोधी बल्लेबाजों को अपने खिलाफ रन नहीं बनाने दिए और अपने चार ओवर के कोटे में 46 रन दिए. मैच में उन्होंने चार अहम विकेट हासिल किए. मुकेश चौधरी ने विस्फोटक ओपनर अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, शशांक सिंह और वॉशिंगटन सुंदर के विकेट हासिल किए. 


3. डेवोन कॉनवे 


इस मैच से पहले न्यूजीलैंड (New Zealand) के स्टार बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) सिर्फ एक ही मैच खेल पाए थे, लेकिन धोनी ने उनके ऊपर भरोसा जताते हुए, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ओपनिंग कराई. वह इस भरोसे पर बिल्कुल खरे उतरे. डेवोन कॉनवे ने 55 गेंदों में 85 रन बनाए और ऋतुराज गायकवाड़ के साथ सीएसके (CSK) के आईपीएल इतिहास की सबसे साझेदारी की. डेवोन कॉनवे का प्रदर्शन धोनी की कप्तानी में और निखरकर सामने आया है.