IPL 2020: हार के बाद डेविड वॉर्नर ने SRH के युवा बल्लेबाजों को दी ये अहम सलाह
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने अपने युवा बल्लेबाजों से कहा- `अपना स्वाभाविक खेल दिखाते रहो`
दुबई: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से मिली हार के बावजूद अपने युवा बल्लेबाजों प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपना स्वाभाविक खेल दिखाते रहने की सलाह दी है. मध्यक्रम की नाकामी झेलने वाले सनराइजर्स को आरसीबी ने 10 रन से हराया. 19 साल के गर्ग ने 12 और 20 साल के शर्मा ने 7 रन ही बनाए. विजय शंकर तो खाता भी नहीं खोल पाए.
यह भी पढ़ें- IPL टीम बदलने में माहिर हैं ये 5 क्रिकेटर
स्वाभाविक खेल दिखाने की सलाह
वॉर्नर ने मैच के बाद कहा, ‘हमें अगर उन पर भरोसा नहीं होता तो हम उन्हें बीच के ओवरों में नहीं रखते. 3 विकेट अजीब तरीके से हमने गंवाए. मैं उन्हें इससे उबारकर अपना स्वाभावित खेल दिखाने के लिये प्रोत्साहित कर रहा हूं. सीनियर खिलाड़ियों को इन्हें मार्गदर्शन देना होगा. मैं उनसे यही कहूंगा कि अपना स्वाभाविक खेल दिखाते रहे. इसी से खिलाड़ी सीखते हैं. कई बार यह कठिन होता है लेकिन दबाव में संयम रखना जरूरी होता है.’
वॉर्नर ने बताई हार की वजह
वॉर्नर ने कहा कि विकेट गिरते रहने से उनकी टीम ने लय खो दी. उन्होंने कहा,‘विकेट गिरते रहने से लय नहीं बन पाई. एक या दो बल्लेबाजों को आखिर तक टिके रहना चाहिये था.’ केन विलियमसन और मोहम्मद नबी की गैर मौजूदगी के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘केन फिट नहीं है. वो अभ्यास के दौरान चोटिल हो गया. वहीं नबी को उतारना संभव नहीं था क्योंकि 2 स्पिनर्स को हम उतारना नहीं चाहते थे.’
(इनपुट-भाषा)