Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के परिवार का एक सदस्य कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आया है, जिससे उन्हें पांच दिन के क्वारंटीन में रहना होगा. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोच पोंटिंग के परिवार का सदस्य कोविड पॉजिटिव


रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) हालांकि कोविड-19 जांच में निगेटिव आए हैं, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स (DC) फ्रेंचाइजी पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 मामलों से जूझ रही है. दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने IPL मैच से पहले यह घोषणा की.


खत्म नहीं हो रही दिल्ली कैपिटल्स की टेंशन


पोंटिंग का परिवार क्वारंटीन में है. दिल्ली कैपिटल्स ने एक बयान में कहा, ‘पोंटिंग हालांकि दो बार जांच में निगेटिव आए हैं. टीम के सर्वश्रेष्ठ हित को देखते हुए प्रबंधन और मेडिकल टीम ने फैसला किया है कि वह पांच दिन तक क्वारंटीन में रहेंगे.'


आज रात के मैच में नहीं दिखेंगे पोंटिंग 


दिल्ली कैपिटल्स ने बयान में कहा, ‘इसलिए वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आज रात के मैच के लिए मैदान पर उपस्थित नहीं होंगे. फ्रेंचाइजी ने मौजूदा परिस्थिति में पोंटिंग और उनके परिवार की निजता का सम्मान करने का अनुरोध किया है.’ बायो-बबल में सभी पॉजिटिव मामलों पर नजर रखी जा रही है.