नई दिल्ली: आईपीएल 2020 (IPL 2020) के एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी (RCB) एक बार फिर चोकर साबित हुई है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इस नॉकआउट मैच में बैंगलोर टीम को 6 विकेट से मात दी. विराट कोहली का आईपीएल ट्रॉफी जीतने का ख्वाब एक बार फिर चकनाचूर हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- IPL 2020: टूर्नामेंट से बाहर हुई RCB, विराट कोहली ने बना डाला ये शर्मनाक रिकॉर्ड


साल 2013 में विराट कोहली (Virat Kohli) को आरसीबी टीम कमान सौंपी गई थी, लेकिन 8 साल गुजर जाने के बाद भी उन्हें एक बार भी चैंपियन बनने का मौका नहीं मिला. हालांकि साल 2016 में टीम ने फाइनल का सफर तय किया था, लेकिन वो ट्रॉफी से महरूम रह गई थी


बतौर कप्तान विराट कोहली के इस फ्लॉप परफॉरमेंस को लेकर पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने जमकर निशाना साधा है, गंभीर ने कहा, 'ये मौका है कि कोहली आगे आएं और इस नतीजे की जिम्मेदारी लें.'


जब गंभीर से पूछा गया कि क्या आरसीबी को कप्तानी के मामले में कोहली से आगे भी सोचना चाहिए, '100 फीसदी, क्योंकि परेशानी जवाबदेही को लेकर है। टूर्नामेंट में 8साल (बिना ट्रोफी के), 8 साल बहुत लंबा वक्त है.


गंभीर ने कहा, 'मुझे कोई भी और कप्तान, कप्तान के बारे में छोड़िए, मुझे कोई भी खिलाड़ी बता दीजिए जिसको 8 साल हो गए और खिताब न जीता हो और वो किसी टीम में बरकरार रहा हो. ये जवाबदेही होनी चाहिए. एक कप्तान को जिम्मेदारी लेने की जरूरत है.'


उन्होंने आगे कहा, 'यह सिर्फ एक साल की बात नहीं है. न सिर्फ इस साल के बारे में है. मैं विराट कोहली के खिलाफ नहीं हूं लेकिन कहीं न कहीं उन्हें अपना हाथ ऊपर करने की जरूरत है और वो कहें- 'हां, मैं जिम्मेदार हूं. मैं जवाबदेह हूं.'



गंभीर ने कहा, ' रविचंद्रन अश्विन के साथ क्या हुआ. किंग्स इलेवन पंजाब के लिए वो बेहतर नतीजे नहीं दे पाए और उन्हें हटा दिया गया. हम एमएस धोनी के बारे में बात करते हैं, हम रोहित के बारे में बात करते हैं. लेकिन हम विराट कोहली के बारे में बात करते हैं? बिल्कुल नहीं.


धोनी ने 3 खिताब जीते हैं, रोहित शर्मा ने 4, यही वजह है कि उन्होंने इतने लंबे वक्त तक कप्तानी की क्योंकि उन्होंने खुद को साबित किया है. मुझे विश्वास है कि अगर रोहित ने 8 साल तक साबित न किया होता, तो उन्हें भी हटा दिया जाता. अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग बातें नहीं होनी चाहिए.'