IPL 2020: टूर्नामेंट से बाहर हुई RCB, विराट कोहली ने बना डाला ये शर्मनाक रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow1781059

IPL 2020: टूर्नामेंट से बाहर हुई RCB, विराट कोहली ने बना डाला ये शर्मनाक रिकॉर्ड

आईपीएल 2020 से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम बाहर हो चुकी है. दरअसल इस सीजन के एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट से हराकर टीम को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया. 

 

आईपीएल 13 से बाहर हुई विराट कोहली की RCB (फोटो क्रेडिट-BCCI/IPL

अबू धाबी: 13 साल के आईपीएल इतिहास एक बार फिर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम का टूर्नामेंट जीतने का सपना चकनाचूर हो गया. इंडियंन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) के एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने 6 विकेट से शिकस्त देकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

  1. आईपीएल 2020 से बाहर हुई RCB
  2. विराट कोहली की कप्तानी पर उठे सवाल
  3. प्लेऑफ में फ्लॉप रहते हैं किंग कोहली

कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में आईपीएल चैंपियन बनने के आरसीबी की एक और कोशिश नाकाम रही. बैंगलोर की इस हार से टीम के सभी फैन्स काफी निराश हैं. तो वहीं हैदराबाद के हाथों मिली इस मात से विराट कोहली के नाम भी अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. 

ये भी पढे़ं:IPL 2020 Eliminator: RCB vs SRH, बैंगलोर को 6 विकेट से हराकर क्वालीफायर 2 में पहुंची हैदराबाद

कोहली की कप्तानी में साल दर साल आरसीबी का खराब प्रदर्शन जारी

गौरतलब है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) को अपनी कप्तानी से टॉप टीम बनाने वाले विराट कोहली आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे फिसड्डी साबित होते जा रहे हैं. दरअसल आंकड़ों के आधार पर कोहली आरसीबी के लिए कप्तानी से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके हैं.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Back-to-back boundaries from Jason Holder seals the win for Sunrisers Hyderabad  The Royal Challengers Bangalore are out of #IPL2020 #SRHvRCB

A post shared by ESPNcricinfo (@espncricinfo) on

साल 2013 वो साल था, जब विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की कमान को संभाला था. उस सीजन आरसीबी पांचवें पायदान पर रही. साल 2014 में बैंगलोर 7वें स्थान पर और उसके अगले सीजन में टीम ने कमबैक करते हुए तीसरे पायदान की कुर्सी अपने नाम की थी.

केवल साल 2016 वो साल था, जब कोहली के नेतृत्व में बैंगलोर की टीम ने एक मात्र आईपीएल फाइनल खेला था. उसके बाद फिर रॉयल चैलेंजर्स 2017, 2018, 2019 में क्रमश: 8वें, छठे और 8वें पायदान पर रही. तो वहीं इस सीजन आरसीबी की टीम ने चौथे नंबर के स्थान से संतुष्ट करना पड़ा. 

प्लेऑफ में बल्ले से भी फ्लॉप रहते हैं विराट

आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाज विराट कोहली टूर्नामेंट के प्लेऑफ मुकाबलों में बेहद साधारण नजर आते हैं. जिसके तहत आईपीएल 13 के एलिमिनेटर में वह हैदराबाद के सामने महज 6 रन पर आउट हुए. इसके अलावा ओवर ऑल आईपीएल प्लेऑफ मैचों में विराट के बल्लेबाजी रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 

Virat Kohli’s playoff record  #IPL2020

A post shared by ESPNcricinfo (@espncricinfo) on

कोहली ने अब तक प्लेऑफ मुकाबलों में 11 पारियां खेली हैं. जिनमें विराट कोहली ने 26.33 के औसत और 124.08 के मामूली स्ट्राइक रेट से कुल 237 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 70 रहा है, जो आईपीएल 2011 के पहले क्वालीफायर में आया था. ऐसे में प्लेऑफ में इस खराब प्रदर्शन का अनचाहा रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज हो गया है. 

Trending news