Gujarat Titans vs Rajasthan Royals Playing 11: गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल-2023 का 23वां मैच अहमदाबाद के प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. रविवार को इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टॉस जीता और गुजरात को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. इसी बीच टॉस के तुरंत बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने प्लेइंग-11 को लेकर अपडेट दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान ने जीता टॉस


पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने इस मैच में टॉस जीता और फील्डिंग का फैसला किया. उन्होंने बताया कि ट्रेंट बोल्ट को जेसन होल्डर की जगह टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने साथ ही कहा कि देवदत्त पडिक्कल को इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर शामिल किया जा सकता है. बता दें कि राजस्थान और गुजरात ने अभी तक मौजूदा सीजन में 3-3 मैच जीते हैं.


क्या बोले कप्तान हार्दिक पांड्या?


वहीं, गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस के वक्त बताया कि एक धुरंधर खिलाड़ी इस मैच का हिस्सा नहीं हैं. उन्होंने कहा कि विजय शंकर इस मैच में नहीं खेल पाएंगे. उन्होंने कहा, 'यह सीजन अभी तक अच्छा रहा है. टॉस हारना अच्छा है, पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने पर ध्यान मत दीजिए. हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं (इम्पैक्ट प्लेयर). जरूरत पड़ने पर ही हम इसका इस्तेमाल करेंगे. टीम में एक जबरन बदलाव करना पड़ रहा है- विजय शंकर नहीं खेल रहे हैं. अभिनव मनोहर उनकी जगह टीम में आए हैं. यह मेरा गृह राज्य है, ढेर सारा प्यार उन सभी को जो यहां आए हैं और हमारा समर्थन कर रहे हैं.'


पिछले मैच में जड़ा था नाबाद अर्धशतक


गुजरात टाइटंस के लिए विजय शंकर का बाहर होना बड़ा झटका है. उन्होंने पिछले मैच में इसी मैच मैदान पर कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ नाबाद 63 रन बनाए थे. हालांकि तब केकेआर ने रिंकू के लगातार 5 छक्कों की मदद से मैच जीत लिया. विजय ने उससे पहले दिल्ली के खिलाफ 29 जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 27 रन बनाए थे.


गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा


राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, एडम जम्पा, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|