मुंबई: भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर अजीत अगरकर का मानना है कि जब भी भारत और पाकिस्तान की टीमें वर्ल्ड कप में भिड़ती हैं तो दांव हमेशा ऊंचा रहता है. उन्होंने साथ ही कहा कि पाकिस्तान की टीम भारतीय टीम की फॉर्म और रणनीति को देखते हुए शायद उस स्तर की चुनौती पेश नहीं कर सकेगी.


कौन टीम ज्यादा दमदार?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अजीत अगरकर ने स्टार स्पोटर्स से कहा, 'भारत और पाकिस्तान की टीमें जब भी आमने-सामने होती हैं तो दांव हमेशा ऊंचा रहता है. लेकिन टीम इंडिया की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान ज्यादा चुनौती पेश कर पाएगा. हालांकि, हमें उन्हें हल्के में नहीं लेना है क्योंकि क्रिकेट एक मजेदार खेल है और चीजें किसी भी पल बदल जाती है, खासकर टी20 फॉर्मेट में.'
 




'मैच में इमोशन हाई होगा'


टी20 वर्ल्ड कप 2007 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराया था, इस पर उन्होंने कहा, '2007 टी20 विश्व कप का पूरा टूर्नामेंट हमारे लिए सपने का दौरा था. हमने नहीं सोचा था कि युवाओं की यह टीम उपलब्धि हासिल कर सकती है वो भी पाकिस्तान के खिलाफ. मुझे लगता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हमेशा भावनाओं के ज्वार की लहर लाता है और यह विश्व कप में सबसे प्रत्याशित मुकाबलों में से एक होता है.'