नई दिल्ली: किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान की मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक बार फिर सर्वश्रेष्ठ सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी देखने को मिली, जिससे उन्होंने होल्कर स्टेडियम में 18 गेंदों में 40 रन बनाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैक्सवेल पिछले तीन मैचों में अच्छी बैटिंग करने में असफल रहे थे. मैक्सवेल ने मिशेल मैकक्लेनाघन की लगातार पांच गेंदों में (6 गेंदों सहित) 6,6,4,4,6 जड़े, जिसमें 26 रन मारे.



हांलाकि पंजाब के हाशिम अमला का बेमिसाल शतक जोस बटलर और नितीश राणा की तूफानी पारियों के आगे फीका पड़ गया जिससे मुंबई इंडियन्स ने किंग्स इलेवन पंजाब का बड़ा लक्ष्य बखूबी हासिल करके 27 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से जीत दर्ज करके आईपीएल दस में अपना विजय अभियान जारी रखा.


और पढ़ें : IPL 10: अमला के शतक पर भारी पड़ी बटलर की पारी, मुंबई 8 विकेट से जीता


इससे बहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब ने हाशिम अमला के नाबाद शतक की बदौलत चार विकेट पर 197 रन बनाए थे. लेकिन इस मजबूत लक्ष्य (198 रन) को मुंबई इंडियंस ने आसानी से दो खोकर प्राप्त कर लिया.