इंतजार की घड़िया खत्म, आज UAE में बजेगा IPL 2020 का बिगुल
आईपीएल 2020 का पहला मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7:30 मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच अबु धाबी में होगा.
अबुधाबी: कोरोना वायरस महामारी के खौफ के बीच दुनिया भर के क्रिकेट फैंस के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) आज से शुरू होगी जिसमें एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के शांत रवैये, विराट कोहली (Virat Kohli) की आक्रामकता और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी पर सभी की नजरें होंगी. मौजूदा चैम्पियन रोहित की मुंबई इंडियंस का सामना पहले मैच में धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा.
यह भी पढ़ें- IPL 2020: 14 महीने बाद मैदान पर होगी धोनी की वापसी, CSK के कोच ने कही बड़ी बात
भारत में कोरोना वायरस महामारी के बढते मामलों की वजह से टूर्नामेंट यूएई में खेला जा रहा है और मैदान में दर्शक नहीं होंगे. मुश्किल हालात में सिनेमा और क्रिकेट के लिए तरस रहे दर्शकों के लिये भी यह आईपीएल खास होगा और खिलाड़ियों के लिए भी.
ऐसे में जब सामाजिक दूरी और स्वास्थ्य प्रोटोकॉल दिनचर्या का हिस्सा बन चुके हैं, अगले 53 दिन धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स, कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, रोहित की मुंबई इंडियंस, केएल राहुल की किंग्स इलेवन पंजाब और श्रेयस अय्यर की दिल्ली कैपिटल्स समेत आईपीएल टीमों के नाम होंगे.
आईपीएल का आयोजन पहले भी विदेश में हुआ है लेकिन इस बार करोड़ों डॉलर का यह क्रिकेटिया इवेंट पहली बार जैविक सुरक्षित माहौल में होगा. इसमें क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर के गगनभेदी छक्कों पर तालियां पीटने वाले नहीं होंगे और ना ही सुपर ओवर में कोई शोर सुनाई देगा. इसके बावजूद कोई शिकायत नहीं क्योंकि कम से कम खेल देखने को तो मिलेगा.
कागजों पर आकलन करें तो मुंबई की टीम सबसे मजबूत नजर आ रही है जिसमें रोहित के अलावा हार्दिक और कृणाल पंड्या , किरोन पोलार्ड और ‘डैथ ओवरों के शहंशाह’ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं. चेन्नई टीम को भले ही ‘बुजुर्गों की फौज’ कहें लेकिन इस टीम ने साबित किया है कि सफलता और हुनर उम्र के मोहताज नहीं होते. शेन वाटसन, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसी और रविंद्र जडेजा ने अपना 100 फीसदी इस टीम को दिया है और इस बार भी देंगे.
कोहली की उपलब्धियों में आईपीएल खिताब की कमी खटकती है जिसे वह पूरा करना चाहेंगे. आरोन फिंच, क्रिस मौरिस और देवदत्त पडीक्कल की मौजूदगी में टीम मजबूत दिख रही है. दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले साल लय हासिल की और उनके पास अय्यर जैसा बेहतरीन कप्तान , पृथ्वी शॉ और ऋषभ पंत जैसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं. इसके साथ ही रविचंद्रन अश्विन जैसा अनुभवी गेंदबाज टीम में है.
राहुल की पंजाब टीम का अच्छा प्रदर्शन भविष्य में राहुल को भारतीय टीम के संभावित कप्तानों की जमात में शामिल कर सकता है. यह देखना होगा कि ग्लेन मैक्सवेल, गेल और मोहम्मद शमी जैसे स्टार खिलाड़ियों को वह कैसे संभालते हैं. सनराजइर्स हैदराबाद की कोशिश एक बार फिर फाइनल तक पहुंचने की होगी और उनके कप्तान डेविड वार्नर मैच जिताने के फन में माहिर हैं. उनके पास जॉनी बेयरस्टो की आक्रामकता , केन विलियमसन की ‘कूलनेस’ और राशिद खान की कलाई का जादू है.
आईपीएल का कुछ हिस्सा साल 2014 में जब यूएई में खेला गया था, तब कोलकाता नाइट राइडर्स ने खिताब जीता था. बेन स्टोक्स अगर दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर हैं तो आंद्रे रसेल सबसे आक्रामक बल्लेबाज. उन्होंने पिछले सीजन में 52 छक्के जड़कर यह साबित किया था. अंडर 19 वर्ल्ड कप सितारे शुभमन गिल, शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी टीम में युवा जोश भरेंगे जबकि इयोन मोर्गन के रूप में अनुभवी कप्तान टीम के पास है.
राजस्थान रॉयल्स की उम्मीदों का दारोमदार विदेशी खिलाड़ियों जोस बटलर, स्टीव स्मिथ और जोफ्रा आर्चर पर होगा. स्टोक्स अपने बीमार पिता की देखभाल के लिए न्यूजीलैंड में है और उनका खेलना संदिग्ध है. लेकिन वो शुक्रवार को अपने शहर में नेट प्रैक्टिस करते दिखे थे. पहले मैच में मुंबई का पलड़ा भारी लग रहा है. रोहित, क्विंटन डिकॉक, सूर्य कुमार यादव, ईशान किशन, पंड्या बंधु, किरोन पोलार्ड बल्लेबाजी को मजबूत देते हैं । ट्रेंट बोल्ट और नाथन कूल्टर नाइल भी टीम में हैं.
चेन्नई टीम में इतने सालों में ज्यादा बदलाव नहीं आया है. धोनी के सबसे भरोसेमंद सिपहसालार सुरेश रैना इस बार नहीं है. उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़ भी मौजूद नहीं है जो कम से कम 5 बार कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. लेकिन चेन्नई के पास वॉटसन, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा और ब्रावो जैसे मैच विनर हैं. मिशेल सेंटनेर और लुंगी एंगिडी भी चयन के लिए उपलब्ध हैं.
(इनपुट-भाषा)