नई दिल्ली:इस बार इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 29 मार्च से शुरू हो रहा है. कई टीमों की तरह इस बार दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपना ज्यादा जोर अपनी टीम संतुलन पर दिया है और टीम में कई अहम बदलाव किए है. इस बार टीम ने दो नए लेकिन बड़े विकेटकीपरों को अपने खेमे में शामिल किया है. इस बार ऑस्ट्रेलिया के ऐलेक्स कैरी और वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमायर दिल्ली की ओर से खेलते दिखाई देंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले साल प्लेऑफ में पहुंची थी दिल्ली
पिछले साल रिकी पोंटिंग की कोचिंग में दिल्ली की टीम दिसंबर 2018 में अपना नाम तक बदल चुकी है. लेकिन पिछले कई सीजन में प्लेऑफ में जाने के लिए संघर्षरत रही लेकिन पिछले साल नाम के साथ टीम का प्रदर्शन भी बदला और श्रेयस अय्यर की टीम प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही थी. 


यह भी पढ़ें: IPL 2020: रोहित की टीम में इस बार हैं ये नए चेहरे, जानिए मुंबई का पूरा शेड्यूल


इन विदेशी प्लेयर्स पर बहा पैसा
दिल्ली ने आईपीएल 2020 के लिए शिमरोन हेटमायर को 7.75 करोड़, एलेक्स कैरी को 2.4 करोड़, जेसन रॉय को 1.5 करोड़, क्रिस वोक्स को 1.5 करोड़, मोहित शर्मा को 50 लाख, ललित यादव को 20 लाख और मार्कस स्टोइनस को 4.8 लाख में खरीदा. वहीं इस बार आर अश्विन भी इस बार दिल्ली की ओर से खेलते दिखाई देंगे.



नहीं दिखेंगे ये खिलाड़ी
इस साल दिल्ली ने क्रिस मॉरिस, कोलिन इनग्राम, हनुमा विहारी, अंकुश बानिस, बंददारू अय्यप्पा, जलज सक्सेना, नाथू सिंह, मनजोत कालरा, कोलिन मुनरो, को रिलीज किया. 


दिन तारीख  विरोधी टीम स्थान
सोमवार 30 मार्च  किग्स इलेवन पंजाब  दिल्ली
शुक्रवार 3 अप्रैल कोलकाता नाइट राइडर्स कोलकाता
रविवार 5 अप्रैल राजस्थान रॉयल्स गुवाहाटी
शुक्रवार 10 अप्रैल रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर दिल्ली
सोमवार 13 अप्रैल चेन्नई सुपर किंग्स दिल्ली
रविवार 19 अप्रैल कोलकाता नाईट राइडर्स दिल्ली
बुधवार 22 अप्रैल रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर बेंगलुरू
रविवार 26 अप्रैल सनराइजर्स हैदराबाद हैदराबाद
शुक्रवार 1 मई मुंबई इंडियन्स मुंबई
रविवार 3 मई सनराइजर्स हैदराबाद  दिल्ली
बुधवार 6 मई मुंबई इंडियन्स दिल्ली
रविवार 10 मई  चेन्नई सुपर किंग्स चेन्नई
बुधवार 13 मई राजस्थान रॉयल्स  दिल्ली
शनीवार 16 मई  किंग्स इलेवन पंजाब मोहाली


दिल्ली कैपिटल्स की नया टीम कॉम्बिनेशन 
बल्लेबाज: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, जेसन रॉय
गेंदबाज: इशांत शर्मा, अमित मिश्रा, आवेश खान, संदीप लामिचाने, कगीसो रबाडा, कीमो पॉल, मोहित शर्मा और ललित यादव
ऑलराउंडर: अक्सर पटेल, हर्षल पटेल, आर अश्विन, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स
विकेटकीपर: ऋषभ पंत, एलेक्स कैरी, शिमरोन हेटमायर