नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टाइरिस ने कहा है कि वो चेन्नई सुपर किंग्स में नंबर-3 बैटिंग ऑर्डर पर सुरश रैना के स्थान पर अंबाती रायडू मौका देना पसंद करेंगे. आईपीएल का आगामी सीजन 19 सितंबर से शुरू हो रहा है. कोरोना वायरस महामरी की वजह से इस बार आईपीएल संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा. स्टाइरिस ने कहा कि चेन्नई की टीम में बेशक गहराई है लेकिन रैना की कमी पूरी करना आसान नहीं होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- IPL: इन 5 प्लेयर्स ने एक सीजन में सबसे ज्यादा बार जड़े हैं 15 छक्के


स्टाइरिस ने कहा, 'निजी तौर पर, मैं रायडू को उस जगह पर रखूंगा. काफी मुश्किल है, नहीं है क्या, उस स्तर का खिलाड़ी, एक खिलाड़ी जो काफी लंबे समय से अच्छा रहा है. वो रन बना सकते हैं और फील्डिंग में भी शानदार हैं और गेंदबाजी भी कर सकते हैं. रैना का विकल्प ढूंढ़ना काफी मुश्किल काम है.'


न्यूजीलैंड के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, 'मैं जानता हूं कि चेन्नई की टीम में गहराई है. उनके पास टॉप ऑर्डर में कई सारे विकल्प मौजूद हैं. लेकिन मैं इस बात को भी मानता हूं कि अब दबाव नंबर-3 के बल्लेबाज को ढूंढ़ने पर है. मैं चेन्नई में यह सबसे मुश्किल चुनौती देखता हूं.'



रैना के अलावा अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह भी इस आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं. स्टाइरिस ने कहा कि यह कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग पर निर्भर है कि वह टीम को कैसे एक रखते हैं. उन्होंने कहा, 'कुछ विकल्प उनके पास हैं। दो विदेशी खिलाड़ी शीर्ष क्रम में और युवा खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर आएं और वो एक पिंच हिटर के साथ भी जा सकते हैं.'
(इनपुट-आईएएनएस)