IPL 2021 CSK vs RCB: बैंगलोर को हराकर टॉप पर चेन्नई, `विराट आर्मी` की लगातार दूसरी शिकस्त
विराट कोहली (Virat Kohli) की आरसीबी (RCB) और एमएस धोनी (MS Dhoni) की सीएसके (CSK) के बीच मुकाबले में देवदत्त पडिक्कल का जलवा देखने को मिला,लेकिन वो अपनी टीम तो जीत दिलाने में नाकाम रहे
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे फेज का छठे मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम आरसीबी (RCB) के खिलाफ एमएस धोनी (MS Dhoni) की सीएसके (CSK) ने बाजी मार ली.
सीएसके (CSK) ने 18.1 ओवर में आरसीबी (RCB) के खिलाफ 157 रन के टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया और 6 विकेट से अहम जीत दर्ज की. ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने सबसे ज्यादा 38 रन का योगदान दिया, फिर अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने 32 रन बनाकार चेन्नई की जीत आसान कर दी.
RCB ने बनाए 156 रन
विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम आरसीबी (RCB) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए और एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम सीएसके (CSK) को 157 रन का टारगेट दिया. हलांकि एक वक्त वो और बड़ा स्कोर बनाने के कगार पर थी
देवदत्त पडिक्कल का जलवा
देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों में 70 रन की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए. उन्होंने कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ मिलकर 111 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की. कोहली ने 53 रन बनाए.
टॉस के बॉस
चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीता और विराट कोहली (Virat Kohli) की आरसीबी को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. धूल भरी आंधी की वजह से टॉस में आधे घंटे की देरी हुई.
आरसीबी की प्लेइंग XI: विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, केएस भरत, ग्लैन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), टिम डेविड, वानिंदु हसारंगा, नवदीप सैनी, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.
चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग XI: फॉफ डुप्लेसी, ऋतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड.
मैदान: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, यूएई.
स्पोर्ट्स की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Sports Facebook Page को लाइक करें