IPL 2021 DC vs RR: Chris Morris की मैच विनिंग पारी पर फिदा हुए Virender Sehwag, शानदार Meme के जरिए किया सलाम
आईपीएल 2021 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए 7वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से मात दी. इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए.
नई दिल्ली: आईपीएल 2021 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए 7वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 3 विकेट से मात दी. इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया. इस मैच के हीरो क्रिस मौरिस (Chris Morris) रहे. इस मैच विनिंग पारी के लिए वीरेंद्र सहवाग ने भी मौरिस की तारीफ की है.
चमका 16.5 करोड़ का खिलाड़ी
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने 8 विकेट खोकर 147 रन बनाए थे. जवाब में बल्लेबाजी करने आई राजस्थान की पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई. राजस्थान ने अपने 5 विकेट सिर्फ 42 रनों पर गंवा दिए थे. तभी अपना पहला मैच खेल रहे डेविड मिलर (David Miller) ने 62 रनों की पारी खेल राजस्थान को संभाला. लेकिन मिलर के आउट होने के बाद राजस्थान एक बार फिर से फंस गया. इसके बाद इस सीजन में16.5 करोड़ में बिकने वाले क्रिस मौरिस (Chris Morris) ने 18 गेंद में 36 रन बनाकर राजस्थान को जीत दिलाई. मौरिस ने अपनी पारी में 4 छक्के मारे.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: Rishabh Pant को रनआउट कर बीच मैदान में नाचने लगे Riyan Prag, देखिए Viral Video
पहले मैच में नहीं दी थी सैमसन ने स्ट्राइक
पंजाब किंग्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को एक बहुत ही रोमांचक मुकाबले में 4 रन से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच के आखिरी ओवर में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने क्रिस मौरिस (Chris Morris) को एक समय स्ट्राइक पर नहीं आने दिया था. दरअसल राजस्थान को उस मैच में आखिरी दो गेंदों पर जीत के लिए 5 रनों की जरूरत थी, तभी सैमसन ने एक शॉट खेला और रन ही नहीं दौड़ा. उस मैच में शतक ठोक चुके सैमसन को ये भरोसा था कि वो मैच खुद जिता देंगे. लेकिन आखिरी गेंद पर सैमसन कैच आउट हो गए और राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा.
वीरू ने खास अंदाज में की तारीफ
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) अक्सर अपने मजाकिया और बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की तरफ से खेलते हुए क्रिस मौरिस (Chris Morris) की हालत बयां की है. वीरू ने 2 तस्वीरों को जरिए अपनी बात कहने की कोशिश की. उन्होंने लिखा, पहली तस्वीर, पिछला मैच- पैसा मिला पर इज्जत नहीं मिली, दूसरी तस्वीर, आज का मैच- इसे कहते हैं इज्जत. इज्जत भी, पैसा भी. बहुत अच्छे क्रिस मौरिस.