नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 16वें मैच में विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स (RR vs RCB) को 10 विकेट से करारी मात दी. इस मैच में राजस्थान के 16.25 करोड़ के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस (Chris Morris) ने एक बार फिर खराब प्रदर्शन किया. जिसके बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) बुरी तरह से गुस्सा हो गए हैं.


मॉरिस पर फूटा पीटरसन का गुस्सा 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मॉरिस (Chris Morris) के खराब प्रदर्शन के बाद अब केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) उनसे बुरी तरह नाराज दिखे हैं. पीटरसन ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो पर कहा, 'मॉरिस साउथ अफ्रीका की टीम के ही पहले पसंद नहीं है, ऐसे में उनसे सब कुछ ज्यादा ही उम्मीद कर रहे हैं. उनके बारे में काफी सारी बातें हो रही हैं. मेरे हिसाब से वो ऐसे खिलाड़ी नहीं है जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. उनमें ऐसा कुछ भी खास नहीं है. वो सिर्फ दो ही मैचों में अच्छा खेल सकते हैं. आगे के मैचों में फिर उनका प्रदर्शन खराब रहेगा.'


'राजस्थान ने दिया ज्यादा पैसा'


केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने कहा कि राजस्थान ने मॉरिस (Chris Morris) के ऊपर कुछ ज्यादा ही पैसा लगा दिया. पीटरसन ने आगे कहा, 'ये थोड़ा खराब लगेगा, लेकिन राजस्थान ने मॉरिस को खरीदने के लिए ज्यादा रकम खर्च की. मुझे नहीं लगता कि वो उतनी बड़ी रकम के लायक थे.'


आरसीबी ने राजस्थान को धोया


आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) को 10 विकेट से हराकर इस सीजन में लगातार चौथा मैच जीता है. इस मैच की बात करें तो राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 177 रन बनाए थे. जवाब में आरसीबी की ओर से देवदत्त पडिक्कल ने शानदार शतक मारते हुए 101 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान कोहली ने भी नाबाद 72 रन बनाए.