`IPL 2021 में थक गई है ये टीम`, इन स्टार खिलाड़ियों ने किया बेड़ा गर्क
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) आईपीएल (IPL) के ओपनिंग एडिशन की चैंपियन रह चुकी है, लेकिन मौजूदा सीजन में उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज सबा करीम (Saba Karim) ने कहा है कि राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को देखकर लग रहा है कि उनकी टीम थकी हुई है. राजस्थान को आईपीएल के इस सीजन में 7 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. करीम ने क्रिकेट डॉट कॉम से कहा, 'मुझे लगता है कि राजस्थान एक थकी हुई टीम है.उन्होंने हर मुमकिन कोशिश की है लेकिन किसी कारण से वे अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. उनकी प्लेइंग इलेवन में जो भी खेले हैं, वे अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.'
इन खिलाड़ियों ने किया बेड़ा गर्क
सबा करीम (Saba Karim) ने कहा, 'राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़ी चिंता है, क्योंकि दूसरे फेज में क्रिस मॉरिस (Chris Morris) बल्ले या गेंद से प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) एक शानदार फेम के साथ आए लेकिन उन्होंने बोर्ड पर रन नहीं बनाए हैं.
ईविन लुईस का मिला सपोर्ट
सबा करीम (Saba Karim) ने आगे कहा, 'पिछले गेम में ईविन लुईस (Evin Lewis) के वापस आने से उन्हें कुछ सपोर्ट मिला मिला था. वो काफी नहीं है. खासकर जब आप चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ खेल रहे हों, तो आपको अपने खेल में टॉप पर रहने की जरूरत है. मुझे नहीं लगता कि राजस्थान के साथ ऐसा हो रहा है.'
यह भी पढ़ें- IPL के जरिए भारत को मिला तगड़ा गेंदबाज, T20 WC के बाद टीम इंडिया में मारेगा एंट्री?
प्वाइंट्स टेबल में खिसकी RR
आईपीएल 2021 (IPL 2021) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने अब 11 मुकाबले खेले हैं और इस टीम ने महज 4 बार जीत हासिल की है. प्वाइंट्स टेबल (Points Table) में ये 8 अंकों के साथ सातवें नंबर पर है. गौरतलब है कि इस टीम ने साल 2008 के बाद एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है.