दुबई: आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) और दुशमंता चमीरा (Dushmantha Chameera) के आने से टीम को नया आयाम मिला है लेकिन वो आईपीएल 2021 के पहले फेज के अच्छे प्रदर्शन को हल्के में नहीं लेंगेय


कोरोना ने टाला था आईपीएल


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के पहले फेज के दौरान मई में बायो-बबल में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के कई मामले मिलने के बाद इस सीजन को टाल दिया गया थाय इसके बचे हुए मैचों को रविवार से यूएई (UAE) में खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें- IPL 2021  पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी,  मुंबई-दिल्ली नहीं, ये टीम इस साल जीतेगी खिताब


विराट ने नीली जर्सी लॉन्च की


विराट कोहली (Virat Kohli) ने दूसरे फेज के शुरू होने से पहले टीम की नीली जर्सी के लॉन्च करने के मौके पर पर पहले चरण में हिस्सा लेने वाले एडम जम्पा (Adam Zampa) और केन रिचर्डसन (Kane Richardson) जैसे खिलाड़ियों को याद किया.


 



जम्पा और केन के फैसले को सपोर्ट


विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, ‘हमने बदलाव किए हैं, हमें उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी मिले हैं. पहले फेज में हमारे साथ रहे केन रिचर्डसन, एडम जम्पा ने दूसरे चरण में नहीं खेलने का फैसला किया. उनके इस फैसले को समझा जा सकता है.'


हसरंगा और चमीरा की तारीफ


विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, ‘उनकी जगह टीम में शामिल हुए दोनों खिलाड़ी ऐसे है जो इन हालात को अच्छे से जानते हैं. वानिदु हसरंगा, दुशमंता चमीरा ने श्रीलंका में काफी क्रिकेट खेला है और जानते हैं कि इस तरह की पिचों में कैसे खेलना है.'
 



वानिंदु हसरंगा और दुशमंता चमीरा (फोटो-RCB)
 


नए खिलाड़ी से मिली मजबूती


विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, ‘टीम का साथ छोड़ने वाले खिलाड़ियों के बारे में हमने ज्यादा चर्चा नहीं की है. हम इन नए खिलाड़ियों के आने से खुद को ज्यादा मजबूत महसूस कर रहे हैं इन खिलाड़ियों ने टीम को नया आयाम दिया है.'


प्वाइंट टेबल में तीसरे नंबर पर RCB


आरसीबी 7 मैचों में 5 जीत के साथ प्वाइंट टेबल में फिलहाल तीसरे स्थान पर है, लेकिन कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि टीम दूसरे फेज की शुरुआत उसी जुनून और कमिटमेंट के साथ करेगी जो उन्होंने अप्रैल-मई में दिखाई थी.


 




किसी मैच को हल्के में नहीं लेंगे कोहली


कोहली ने कहा, ‘इस स्तर पर इतने लंबे समय तक खेलने के बाद आप समझते हैं कि चाहे आप लगातार सात मैच जीते हों, आपको उसी जुनून और प्रतिबद्धता और पेशेवर तरीके के साथ 8वें मैच में उतरना होता है. आप किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले सकते.'


केकेआर से पहली टक्कर


आरसीबी को सोमवार को अबुधाबी में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ना है. इस मैच में कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी के खिलाड़ी नीली जर्सी पहने होंगे जो कोरोना वायरस महामारी के दौरान जान जोखिम में डाल कर काम करने वाले योद्धाओं के पीपीई किट के रंग की तरह होगी.


जर्सी बेचकर मदद करेगी RCB


आरसीबी (RCB) की तरफ से सभी खिलाड़ियों की साइन की गई जर्सी (Jersey) की नीलामी की जाएगी और इससे मिलने वाली रकम का इस्तेमाल भारत में वंचित समुदायों के बीच मुफ्त टीकाकरण (Free Vaccination) के लिए किया जाएगा.