IPL 2022: लड़कियों की ड्रेस में `जुल्फें` लहराते नजर आए हैदराबाद के खिलाड़ी, फोटो देखकर चौंक जाएंगे
SRH Players Girls Dress Photo: आईपीएल में सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन के अलावा जमकर मस्ती भी कर रहे हैं. इसी तरह की मस्ती के कुछ फोटो हैदराबाद के खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर ने शेयर किए हैं.
Washington Sundar Instagram Photos: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) पूरी तरह रोमांच से भरपूर होता है. इस टूर्नामेंट में जहां मैदान पर खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन से तहलका मचाते हैं, तो मैदान के बाहर भी खूब मौज मस्ती करते हुए नजर आते हैं. इंटरनेट पर इस वक्त ऐसी ही कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद के दो स्टार खिलाड़ी लड़कियों की ड्रेस पहने हुए नजर आ रहे हैं. इन फोटो पर फैंस भी जमकर आनंद ले रहे हैं और तरह-तरह के रिएक्शन सोशल मीडिया पर दे रहे हैं. आप सोच रहे होंगे कि आखिर खिलाड़ियों ने ऐसा क्यों किया तो पूरा मामला जान लेते हैं.
क्या है पूरा मामला?
सनराइजर्स हैदराबाद के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से दो तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें वाशिंगटन सुंदर और भुवनेश्वर कुमार अजीबोगरीब ड्रेस पहने हुए नजर आ रहे हैं. यह ड्रेस लड़कियों की लग रही है. इतना ही नहीं वे नकली जुल्फें भी लहरा रहे हैं और हाथ में पर्स लटकाकर मुस्कुरा रहे हैं. इन फोटो को शेयर करते हुए सुंदर ने लिखा, "आपका नया जुनून." इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और कुछ लोग फनी मीम्स भी शेयर कर रहे हैं. दरअसल खिलाड़ियों ने यह सब मौज मस्ती के लिए किया है.
इस सीजन में ऐसा रहा सुंदर और भुवी का प्रदर्शन
आईपीएल के इस सीजन में अब तक भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 मुकाबलों में 9 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है. उन्होंने किफायती गेंदबाजी की है और टीम को जिताने में अहम योगदान भी दिया है. दूसरी तरफ वाशिंगटन सुंदर ने अब तक पांच मुकाबलों में 161 रन बनाए हैं और 4 विकेट चटकाए हैं. इस वक्त सनराइजर्स हैदराबाद अच्छी लय में नजर आ रही है और टीम ने 8 में से 5 मुकाबले जीत लिए हैं. टीम 10 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है.