IPL 2022: आखिरी ओवर में गुजरात टाइटंस के हाथ से ऐसे फिसला मैच, नहीं तो मिल जाता प्लेऑफ का टिकट
IPL 2022: गुजरात टाइटंस (GT) को अंतिम ओवर में 9 रन चाहिए थे, लेकिन सैम्स (तीन ओवर में 18 रन) ने छह गेंद में केवल तीन रन दिए, जिसमें राहुल तेवतिया रन आउट भी हुए.
IPL 2022: मुंबई इंडियंस (MI) ने डेनियल सैम्स की अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी की बदौलत गुजरात टाइटंस (GT) को 5 रनों से हराकर उसके प्लेऑफ में स्थान पक्का करने के इंतजार को बढ़ा दिया. गुजरात टाइटंस (GT) को अंतिम ओवर में 9 रन चाहिए थे, लेकिन सैम्स (तीन ओवर में 18 रन) ने छह गेंद में केवल तीन रन दिए, जिसमें राहुल तेवतिया रन आउट भी हुए.
गुजरात टाइटंस के हाथ से ऐसे फिसला मैच
मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन और कप्तान रोहित शर्मा की पहले विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी के बाद टिम डेविड (नाबाद 44) की तेज तर्रार पारी से छह विकेट पर 177 रन का स्कोर खड़ा किया. अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (55 रन) और शुभमन गिल (52) के बीच पहले विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी से गुजरात टाइटंस (GT) ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन लगातार विकेट गंवाने से वह इस बार लक्ष्य का पीछा करने में असफल रही और 20 ओवर में पांच विकेट पर 172 रन ही बना सकी.
हार्दिक पांड्या ने रन आउट होने से पहले 24 रन बनाए
कप्तान हार्दिक पांड्या ने रन आउट होने से पहले 24 रन बनाए. पिछले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले साई सुदर्शन (14) हिट विकेट आउट हुए. पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस की यह लगातार दूसरी जीत रही. उसके लिए मुरूगन अश्विन ने एक ही ओवर में दो और कीरोन पोलार्ड ने एक विकेट झटका.
टाइटंस तालिका में शीर्ष पर बरकरार
गुजरात टाइटंस तालिका में 11 मैचों में आठ जीत से शीर्ष पर बरकरार है. साहा ने स्ट्रोक्स लगाकर तेज शुरुआत की जिसके बाद गिल ने भी तेजी पकड़ी. फॉर्म में चल रहे साहा ने बुमराह पर दो चौके और एक छक्के से दूसरे ओवर में 13 रन जुटाए. चौथे ओवर में उन्होंने रिले मेरेडिथ की गेंदों को दो बार बाउंड्री के लिए भेजा जबकि अगले ओवर में बुमराह पर फिर एक छक्का और चौका लगाया.
गिल ने सैम्स पर चौकों की हैट्रिक लगाई
गिल ने छठे ओवर में हाथ खोले, उन्होंने मुरूगन अश्विन की पहली गेंद को मिड विकेट पर छक्के के लिए भेजा और फिर चार रन बनाए. इससे पावरप्ले में टीम का स्कोर बिना विकेट गंवाये 54 रन था. आठवें ओवर में गिल ने डेनियल सैम्स पर चौकों की हैट्रिक लगाई, जिससे टीम ने इस ओवर में 14 और नौंवे ओवर में 15 रन जुटाए.
मुरूगन ने दोनों जमे हुए बल्लेबाजों को आउट किया
साहा ने 11वें ओवर की अंतिम गेंद पर एक रन बनाकर अपना अर्धशतक और गिल के साथ शतकीय साझेदारी भी पूरी की. फिर अगले ही ओवर में गिल ने भी अपना पचासा पूरा किया. मुरूगन ने अपने अंतिम ओवर में इन दोनों जमे हुए बल्लेबाजों को आउट किया और पहले विकेट की 106 रन की साझेदारी भी खत्म की. इससे 13वें ओवर के बाद टीम का स्कोर दो विकेट पर 111 रन हो गया.
आखिरी ओवर में मैच हार गई गुजरात टाइटंस
पांड्या और सुदर्शन (14) पर उम्मीदें टिकीं थीं, लेकिन सुदर्शन हिट विकेट आउट हो गए. डेविड मिलर (नाबाद 19) और पंड्या अपनी टीम को जीत की ओर बढ़ा रहे थे. पर 18वें ओवर में पंड्या रन आउट हो गए. मिलर ने 19वें ओवर में बुमराह पर छक्का जड़ा. इससे अंतिम ओवर में जीत के लिए नौ रन चाहिए थे. पर इस बार तेवतिया ‘फिनिशर’ की भूमिका नहीं निभा सके और रन आउट हुए.