IPL 2022: पल भर में ही ताश के पत्तों की तरह बिखर गई लखनऊ की टीम, जानिए कैसे बदला मैच का रुख
IPL 2022: गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम पल भर में ही ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. आइए एक नजर डालते हैं कि अचानक लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम के बल्लेबाजों ने कैसे घुटने टेक दिए.
IPL 2022: गुजरात टाइटंस (GT) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को मंगलवार को खेले गए IPL मैच में 62 रनों से मात दे दी. इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के सामने जीत के लिए सिर्फ 145 रनों का आसान सा लक्ष्य था, लेकिन केएल राहुल की कप्तानी वाली ये टीम महज 82 रन पर ढेर हो गई. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम पल भर में ही ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. आइए एक नजर डालते हैं कि अचानक लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम के बल्लेबाजों ने कैसे घुटने टेक दिए.
पॉवरप्ले के दौरान लगभग एक जैसा था स्कोर
गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला, जहां टीमों द्वारा कम स्कोर वाला मैच खेला गया. पॉवरप्ले के दौरान दोनों टीमों का स्कोर लगभग एक समान ही था, गुजरात टीम दो विकेट पर 35 रन और लखनऊ टीम 3 विकेट खोकर 37 रन पर थी. गुजरात टाइटंस जहां एक तरफ विकेट खो रही थी और बल्लेबाज दबाव में थे. वहीं दूसरे छोर पर शुभमन गिल (नाबाद 63) गुजरात की पारी को संभाले हुए थे. चौथे विकेट के लिए गिल और मिलर के बीच 52 रन की साझेदारी देखने को मिली. गुजरात ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 144 रन बनाए थे.
लखनऊ सुपर जायंट्स बुरी तरह फ्लॉप रही
वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स ने बीच के ओवरों में 45 रन बटोरे, लेकिन इस दौरान टीम ने सात विकेट खो दिए. वहीं, गुजरात ने लखनऊ को 62 रनों से शिकस्त दी. लखनऊ ने बीच के ओवरों में क्रुणाल पांड्या (5), आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर और दीपक हुड्डा के रूप में अपने विकेट्स खो दिए. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) इस दौरान लक्ष्य का पीछा करने में विफल रही और 82 रन पर ऑल आउट हो गई.
ताश के पत्तों की तरह बिखर गई लखनऊ की टीम
गुजरात टाइटंस (GT) के कम स्कोर को देखकर ऐसा लग रहा था कि लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर लेगी, लेकिन गुजरात टाइटंस (GT) के गेंदबाज राशिद खान की गुगली से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बल्लेबाजों पर अच्छा खासा दबाव बनते हुए देखा गया, जहां लखनऊ ने एक के बाद एक विकेट्स खो दिए.
लखनऊ ने जीत की उम्मीदें खो दीं
क्रुणाल पांड्या (5) को राशिद खान की गेंद पर ऋद्धिमान साहा ने स्टंप आउट किया. वहीं, आयुष बडोनी को गेंदबाज साई किशोर ने ऋद्धिमान साहा द्वारा स्टंप आउट कराया. वहीं, अगले ओवर में मार्कस स्टोइनिस भी रन आउट हो गए और लखनऊ ने जीत की उम्मीदें खो दीं. इनमें से कोई भी बल्लेबाज अगर दीपक हुड्डा के साथ क्रीज पर टिका होता तो शायद मैच का रुख बदल सकता था.
(इनपुट- आईएएनएस)