Hardik Pandya: गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मिली करारी हार के बाद अपनी ही टीम पर जमकर भड़के हैं. बता दें कि गुजरात टाइटंस (GT) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ गुरुवार को खेले गए IPL मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. 


गुजरात की हार पर जमकर भड़के हार्दिक पांड्या


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुजरात टाइटंस (GT) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के सामने पस्त नजर आई. गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मिली हार के बाद कहा कि उनकी टीम 10 रन पीछे रह गई.


बैंगलोर से मिली हार के पीछे बताया ये बड़ा कारण 


हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद अपनी टीम की हार का कारण बताते हुए कहा, 'हम आखिर में दस रन पीछे रह गए. ग्लेन मैक्सवेल ने अपने चिर परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की. हम सही रास्ते पर थे, लेकिन लगातार दो विकेट गंवाने से लय टूटी. इससे यह सबक मिला है कि प्लेऑफ में लगातार विकेट नहीं गंवाने हैं.'


आरसीबी को अब दिल्ली की हार की दुआ करनी होगी


हार्दिक पांड्या ने कहा,‘रन बनाकर हमेशा अच्छा लगता है. खिलाड़ियों के बीच अच्छा तालमेल है और यह मैच हमारे लिए सबक की तरह रहा.’ आरसीबी को अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दिल्ली और मुंबई के बीच मैच में दिल्ली की हार की दुआ करनी होगी.


(With PTI Inputs)