राहुल को बोल्ट ने दिया 440 वोल्ट का झटका, वायरल हुआ अथिया शेट्टी का रिएक्शन
केएल राहुल जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तो पहली ही गेंद पर उन्हें राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 440 वोल्ट का झटका देते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया. केएल राहुल बिना खाता खोले ही आउट हो गए. इस दौरान स्टेडियम में मौजूद बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी और उनकी बेटी अथिया शेट्टी के चेहरे पर मायूसी छा गई थी.
मुंबई: लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान केएल राहुल जब रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बल्लेबाजी के लिए उतरे तो पहली ही गेंद पर उन्हें राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 440 वोल्ट का झटका देते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया. केएल राहुल बिना खाता खोले ही आउट हो गए. इस दौरान स्टेडियम में मौजूद बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी और उनकी बेटी अथिया शेट्टी के चेहरे पर मायूसी छा गई थी.
राहुल को बोल्ट ने दिया 440 वोल्ट का झटका
दरअसल, केएल राहुल और लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम को सपोर्ट करने के लिए बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी और उनकी बेटी अथिया शेट्टी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आए हुए थे. खबरों की मानें तो केएल राहुल और अथिया शेट्टी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपरजायंट्स की शुरुआत बेहद खराब रही. केएल राहुल को ट्रेंट बोल्ट ने बिना खाता खोले ही क्लीन बोल्ड कर दिया.
वायरल हुआ अथिया शेट्टी का रिएक्शन
राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की रफ्तार और स्विंग के आगे केएल राहुल के पास कोई जवाब नहीं था और वो पहली ही बॉल पर अपना विकेट गंवा बैठे. केएल राहुल आउट होने के बाद काफी निराश दिखे और ये मैच देखने आईं उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी का भी चेहरा लटका हुआ दिखा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. केएल राहुल के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस भी तरह-तरह के ट्वीट्स करने लगे.
अक्सर चर्चा में आता है राहुल संग अथिया शेट्टी का नाम
अथिया शेट्टी का नाम क्रिकेटर केएल राहुल संग अक्सर चर्चा में आता है. दोनों ही अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ वाली तस्वीरें पोस्ट करते हैं. जब केएल राहुल पहली गेंद पर बोल्ड आउट हुए, तो अथिया शेट्टी के चेहरे पर मायूसी साफ देखी जा सकती थी. अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल के बीच रिलेशनशिप की खबरें लंबे समय से चर्चा में हैं. अथिया शेट्टी और केएल राहुल सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के इंस्टाग्राम पोस्ट पर भी कमेंट करते रहते हैं.