IPL 2022: पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ IPL 2022 के 42वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी टीम की Playing 11 से अचानक एक खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखा दिया. ये खिलाड़ी काफी खराब फॉर्म में चल रहा था और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम के लिए बोझ बन गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लखनऊ की टीम पर बोझ बन गया था ये खिलाड़ी!


काफी मौके दिए जाने के बावजूद इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी में कोई सुधार नहीं देखने को मिल रहा था, जिसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने उन्हें Playing 11 से बाहर का रास्ता दिखा दिया. IPL 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम के लिए मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मनीष पांडे बेहद घटिया प्रदर्शन कर रहे हैं.


कप्तान राहुल ने Playing 11 से किया बाहर 


IPL 2022 में मनीष पांडे (Manish Pandey) ने अभी तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 14.67 की बेहद खराब औसत से सिर्फ 88 रन बनाए हैं. मनीष पांडे का इस दौरान बेस्ट स्कोर सिर्फ 38 रन रहा है. इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मनीष पांडे (Manish Pandey) को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम ने बाहर का रास्ता दिखा दिया.



मनीष पांडे की जगह अवेश खान को Playing 11 में मौका


लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ IPL 2022 के 42वें मैच में अपनी टीम में बड़ा बदलाव करते हुए मनीष पांडे की जगह अवेश खान को Playing 11 में मौका दिया है.  मनीष पांडे इससे पहले पिछले सीजन तक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए IPL खेलते थे, जिसके बाद उन्हें इस टीम ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था.