IPL 2022: Delhi Capitals का ये घातक खिलाड़ी पहुंचा अस्पताल, छोड़ना पड़ गया CSK के खिलाफ मुकाबला
IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से हो रहा है. लेकिन दिल्ली को इस मैच से पहले ही एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल इस टीम का एक बेहतरीन खिलाड़ी मैच से बाहर होकर अस्पताल पहुंच गया है.
CSK vs DC: IPL 2022 के 55वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से हो रहा है. जहां सीएसके की टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, वहीं दिल्ली के लिए ये मुकाबला प्लेऑफ के नजरिए से जीतना बहुत जरूरी है. लेकिन दिल्ली को इस मैच से पहले ही एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल इस टीम का एक बेहतरीन खिलाड़ी मैच से बाहर होकर अस्पताल पहुंच गया है.
दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के घातक ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को रविवार को तेज बुखार के कारण शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उनका कोविड-19 टेस्ट नेगेटिव आया है. पृथ्वी टीम के पिछले मुकाबले में भी नहीं खेले थे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘पृथ्वी अभी मुंबई के अस्पताल में उबर रहा है.'
कोविड टेस्ट पाया गया नेगेटिव
उन्होंने आगे कहा, 'तेज बुखार के कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा लेकिन उसका आरटी-पीसीआर परीक्षण नेगेटिव आया है. जिस अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया है वह कोविड मरीजों के लिए तय अस्पताल नहीं है.’ पृथ्वी ने भी अस्पताल से इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने उबरने की जानकारी दी.
जल्द करेंगे वापसी
पृथ्वी (Prithvi Shaw) ने लिखा, ‘अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बुखार से उबर रहा हूं. शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद. जल्द ही वापसी करुंगा.’ इससे पहले रविवार को दिल्ली के खिलाड़ियों को अलग-थलग किया गया क्योंकि एक नेट गेंदबाज चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुकाबले से पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया.