IPL 2022, Jos Butler: आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले जोस बटलर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों से रविवार रात नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल में हारने के दुख का इस्तेमाल भविष्य में और अधिक हासिल करने के लिए करने को कहा है. राजस्थान रॉयल्स पूरे सीजन अच्छा प्रदर्शन कर फाइनल में पहुंची थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बटलर ने संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2022 के फाइनल में पहुंचाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई, उन्होंने 17 मैचों में 863 रन बनाए हैं. वहीं विराट कोहली ने आईपीएल 2016 के सीजन में सबसे ज्यादा 900 रन बनाए थे.


टाइटंस ने 130 रन का पीछा करते हुए रॉयल्स को सात विकेट से हरा दिया, जिसमें शुभमन गिल ने नाबाद 45 रन बनाए और कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने चार ओवरों में 17 रन देकर तीन विकेट लिए. व्यक्तिगत मोर्चे पर, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बटलर ने कहा कि उन्होंने सीजन के दौरान सभी उम्मीदों को पार कर लिया था, हालांकि खिताब नहीं जीतने से निराशा हुई.


उन्होंने कहा कि फाइनल के अलावा सीजन के लिए मैंने अपनी सभी उम्मीदों को पार कर लिया. हार्दिक (पांड्या) और उनकी टीम को एक बड़ी बधाई, वे योग्य चैंपियन हैं. मेरा लक्ष्य मेरी टीम के लिए खेलना है और स्थिति के अनुसार खुद को ढालना है.



बटलर की खूब हो रही तारीफ


भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा राजस्थान रॉयल्स के करिश्माई बल्लेबाज जोस बटलर के लिए यह सीजन एक रोमांच से भरा रहा है. सहवाग ने ट्वीट किया, गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल में पहला सीजन था.  हार्दिक पांड्या ने एक लीडर और खिलाड़ी के रूप में इस सीजन बहुत सुर्खियां बटोरीं. यह एक शानदार आईपीएल रहा है और एक नए चैंपियन को देखकर बहुत अच्छा लगा. जोस बटलर ने भी शानदार खेला.