IPL 2022, RR vs GT: राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच IPL 2022 का फाइनल मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. राजस्थान रॉयल्स (RR) के पास साल 2008 के बाद दूसरी बार IPL चैम्पियन बनने का मौका होगा, लेकिन एक खिलाड़ी इस टीम का काम खराब करवा सकता है.


फाइनल में राजस्थान की सबसे बड़ी कमजोरी बनेगा ये खिलाड़ी!


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) फाइनल मैच में सबसे बड़ी कमजोरी साबित हो सकते हैं. पिछले दो बड़े मुकाबलों में युजवेंद्र चहल की खूब धुनाई हुई है और इस गेंदबाज ने जमकर रन लुटाए हैं.


जमकर लुटाए रन 


गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ पहले क्वालीफायर मुकाबले में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने बिना कोई विकेट हासिल किए 4 ओवर में 32 रन लुटाए थे. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने बिना कोई विकेट हासिल किए 4 ओवर में 45 रन लुटाए थे. 


चहल को हासिल करने होंगे विकेट 


युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की खराब फॉर्म फाइनल जैसे बड़े मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए आफत बन सकती है. राजस्थान रॉयल्स (RR) को अगर खिताब जीतना है, तो युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को विकेट हासिल करने होंगे.