नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने दावा किया है कि जल्द ही जसप्रीत बुमराह से भी तेज एक घातक बॉलर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलेगा. रवि शास्त्री के मुताबिक 150 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाला तेज गेंदबाज उमरान मलिक इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए अच्छा कर सकता है. रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा, 'उमरान मलिक लगातार अच्छा कर रहा है और मुझे उसका रवैया पसंद है. अगर वह सही जगहों में हिट करता है, तो वह बहुत सारे बल्लेबाजों को परेशान करने वाला है.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जल्द टीम इंडिया के लिए खेलेगा बुमराह से भी तेज ये घातक बॉलर


रवि शास्त्री ने कहा, 'जब वह तैयार होता है, तो समय ही बताएगा, लेकिन बातचीत का हिस्सा बेहद महत्वपूर्ण है. उसे सावधानी से संभाला जाना चाहिए और आसपास रखा जाना चाहिए ताकि वह सीमा से बाहर न जाए.' टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री मंगलवार को तेज गेंदबाज उमरान मलिक की स्पीड और एटीट्यूड से काफी प्रभावित दिखे. शास्त्री का ये बयान मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उमरान मलिक के शानदार गेंदबाजी स्पैल के बाद आया है. 


पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा


सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल के 15वें सीजन के पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रन से हराया. हालांकि हैदराबाद की हार के बावजूद टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री मंगलवार को तेज गेंदबाज उमरान मलिक की स्पीड और एटीट्यूड से काफी प्रभावित दिखे. 



रवि शास्त्री ने किया साफ


आईपीएल 2022 मेगा नीलामी से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने सबको चौंकाते हुए उमरान मलिक को रिटेन किया था. आईपीएल 2021 में मलिक ने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया था. उमरान मलिक को कप्तान केन विलियमसन और ऑलराउंडर अब्दुल समद के साथ 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था. आईपीएल 2022 के अपने पहले ओवर में उमरान काफी महंगे साबित हुए थे. राजस्थान के बल्लेबाजों ने कुल 19 रन बटोरे, लेकिन अपने अगले ही ओवर में उन्होंने जोस बटलर को पवेलियन का रास्ता दिखाया. उमरान ने देवदत्त पडीक्कल को अपनी स्पीड से छकाते हुए आउट किया था.


बुरी तरह हार गई सनराइजर्स हैदराबाद की टीम


बता दें कि रॉयल्स ने 61 रनों के अंतर से इस मैच में जीत हासिल की है. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 6 विकेट पर 210 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जवाब में खेलते हुए हैदराबाद की टीम 7 विकेट पर 149 रन बना पाई. आरसीबी से राजस्थान में आए युजवेंद्र चहल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. राजस्थान ने खेल के हर विभाग में सनराइजर्स को बौना साबित किया. कप्तान संजू सैमसन ने मोर्चे से अगुवाई करते हुए 27 गेंद में 55 रन बनाए जिसकी मदद से राजस्थान रॉयल्स ने छह विकेट पर 210 रन बनाए. जवाब में सनराइजर्स की टीम सात विकेट पर 149 रन ही बना सकी.