IPL 2022, RCB vs CSK: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने IPL 2022 के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 13 रनों से मात दे दी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 173 रन बनाए और चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 174 रनों का टारगेट दिया. जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन ही बना पाई और ये मैच हार गई.


धोनी के धुरंधरों पर भारी पड़ी RCB टीम


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए. कप्तान एमएस धोनी से फैंस को मैच जिताऊ पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह 3 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुए. लगातार 3 हार के बाद बेंगलुरु की ये पहली जीत है. IPL 2022 में RCB ने अब तक 11 में से 6 मैच जीते हैं और 5 मैचों में टीम को हार मिली है. वहीं, चेन्नई टीम की 10 मैचों में ये सातवीं हार है. चेन्नई ने IPL 2022 में केवल 3 मुकाबले जीते हैं.


बैंगलोर ने चेन्नई को 174 रनों का दिया लक्ष्य


महिपाल लोमरोर (42) और कप्तान फाफ डु प्लेसिस (38) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 174 रनों का लक्ष्य दिया. बैंगलोर ने 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 173 रन बनाए. चेन्नई की ओर से महेश थीक्षाना ने तीन विकेट अपने नाम किए. वहीं, मोईन अली ने दो विकेट चटकाए, जबकि ड्वेन प्रिटोरियस ने एक विकेट लिया. 


बैंगलोर ने पावरप्ले में बिना विकेट गंवाए 57 रन बनाए


पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर ने पावरप्ले में शानदार शुरुआत की और बिना विकेट गंवाए 57 रन बनाए, लेकिन इसके बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस (38) और ग्लेन मैक्सवेल (3) के रूप में बैंगलोर दो झटके लगे, जिससे बैंगलोर का स्कोर 9 ओवरों के बाद दो विकेट के नुकसान पर 76 रन हो गया. हालांकि दूसरे छोर पर सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए कई बाउंड्रियां लगाईं.


30 रन बनाकर कोहली बोल्ड हो गए


लेकिन कोहली तीन चौके और एक छक्के की मदद से 33 गेंदों में 30 रन बनाकर अली की गेंद पर बोल्ड हो गए, जिससे बैंगलोर ने तीन विकेट 79 रनों पर ही खो दिए. चौथे और पांचवें नंबर पर आए महिपाल लोमलोर और रजत पाटीदार ने लड़खड़ाती पारी को संभालने का काम किया. दोनों ने जीत के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया, लेकिन 16वें ओवर में प्रिटोरियस की गेंद पर पाटीदार (21) मुकेश को कैच थमा बैठे, जिससे बैंगलोर को 124 रनों पर चौथा झटका लगा.


20वें ओवर में कार्तिक ने 16 बन बटोरे


छठे नंबर पर दिनेश कार्तिक ने लमरोर के साथ शानदार बल्लेबाजी की, जिससे 18 ओवरों में बैंगलोर ने चार विकेट खोकर 155 रन बनाए, लेकिन 19वें ओवर में थीक्षाना ने लमरोर, वानिंदु हसरंगा (0) और शाहबाज अहमद (1) को आउट कर महज दो रन दिए. 20वें ओवर में प्रिटोरियस की गेंदों पर कार्तिक ने दो छक्के सहित कुल 16 बन बटोरे, लेकिन हर्षल पटेल बिना खाता खोले ही रन आउट हो गए, जिससे बैंगलोर ने 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 173 रन बनाए. कार्तिक एक चौका और दो छक्कों की मदद से 17 गेंदों में 26 रन बनाकर नाबाद रहे.