IPL 2022: क्वालीफायर-2 में RCB की हार के बाद Virat Kohli ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये चौंकाने वाला बयान
Virat Kohli RCB: IPL 2022 में सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए. उनके बल्ले से रन निकलना बंद हो गए. आरसीबी टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हारकर आईपीएल 2022 से बाहर हो गई. अब इसके बाद कोहली ने चुप्पी तोड़ी है.
Virat Kohli IPL 2022 RCB: आरसीबी टीम को क्वालीफायर-2 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. मैच के बाद आरसीबी के प्लेयर्स की जमकर आलोचना हो रही है. अब आरसीबी टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat kohli) ने चुप्पी तोड़ दी है. आईपीएल 2022 में विराट कोहली बुरी तरह से फ्लॉप नजर आएं हैं.
कोहली ने दिया ये बयान
आरसीबी टीम (RCB) का राजस्थान (Rajasthan Royals) के खिलाफ हार के साथ ही खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया. इसके बाद स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat kohli) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि कभी-कभी आप जीतते हैं, और कभी-कभी आप ऐसा नहीं कर पाते हैं, लेकिन 12th मैन आर्मी, आप शानदार रहे हैं, आप पूरे टूर्नामेंट हमारा समर्थन करते रहे हैं. आप क्रिकेट को खास बनाते हैं. सीखना कभी नहीं रुकता हैं. प्रबंधन, सहयोगी स्टाफ और उन सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद जो इस शानदार फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं. मिलते हैं अगले सीजन. इसके बाद उन्होंने दिल वाली इमोजी भी बनाई.
खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली
आईपीएल 2022 (IPL 2022) में विराट कोहली (Virat Kohli) बुरी तरह से फ्लॉप रहे. उनके बल्ले से रन निकलना बंद हो गए. रन बनाना तो दूर वह क्रीज पर टिकने के लिए भी तरसते रहे. आईपीएल 2022 के 16 मैचों में विराट कोहली ने 341 रन बनाए. आईपीएल 2022 में तीन बार तो विराट कोहली अपना खाता तक नहीं खोल पाए. वह आरसीबी टीम की सबसे बड़ी कमजोरी बन गए थे. पिछले दो सालों से कोहली क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में रन नहीं बना पाए हैं.
राजस्थान ने जीता मैच
क्वालीफायर-2 में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने राजस्थान को जीतने के लिए 158 रनों का टारगेट दिया, जिसे राजस्थान रॉयल्स ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. राजस्थान के लिए जोस बटलर ने 60 गेंदों में 106 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 6 छक्के शामिल थे. उसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने डेथ ओवर्स में कमाल का खेल दिखाया.