IPL 2023: मैदान पर वॉर्नर ने भुवी के साथ किया कुछ ऐसा, वीडियो ने ट्विटर पर मचा दिया तहलका
IPL 2023 News: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सोमवार को खेले गए IPL मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 रन से मात दे दी. इस मैच की शुरुआत से पहले मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जिसने फैंस का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई भावुक है.
IPL 2023: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सोमवार को खेले गए IPL मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 रन से मात दे दी. इस मैच की शुरुआत से पहले मैदान पर कुछ ऐसा हुआ जिसने फैंस का दिल जीत लिया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई भावुक है. अपनी पुरानी आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कुछ ऐसा किया जिसके बाद ट्विटर पर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.
मैदान पर वॉर्नर ने भुवी के साथ किया कुछ ऐसा
दरअसल, हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सोमवार को अपनी पुरानी आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने अचानक जाकर अपने पुराने साथी भुवनेश्वर कुमार के पैर छू लिए. डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान हैं और उन्होंने अपनी कप्तानी में इस टीम को साल 2016 का खिताब जिताया था. डेविड वॉर्नर और भुवनेश्वर कुमार एक-साथ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल खेल चुके हैं.
वीडियो ने ट्विटर पर मचा दिया तहलका
सोमवार को मैच की शुरुआत से पहले डेविड वॉर्नर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में डेविड वॉर्नर अपने पुराने दोस्त और टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के पैर छूते हुए कैमरे में कैद हुए. डेविड वॉर्नर और भुवनेश्वर कुमार हंसी मजाक करते हुए भी नजर आए. वहीं, पास में खड़े तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ये देख कर हंसते हुए दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सोमवार को यहां सात रन की रोमांचक जीत दर्ज करने का श्रेय अपने स्पिन गेंदबाजों अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को दिया.
ईशांत शर्मा की तारीफ की
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 144 रन बनाने के बाद सनराइजर्स को छह विकेट पर 137 रन पर रोक दिया. दिल्ली के लिए अक्षर ने चार ओवर में 21 रन देकर दो और कुलदीप ने इतने ही ओवर में 22 रन देकर एक विकेट चटकाकर हैदराबाद की मुश्किलें बढ़ा दी. वॉर्नर ने स्पिनरों के अलावा आखिरी ओवर में 13 रन का बचाव करने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और अनुभवी ईशांत शर्मा की भी तारीफ की.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|