IPL 2023 से बाहर होगी ये धाकड़ टीम! इस वजह से मंडराया खतरा, जानें पूरा मामला
IPL 2023: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के बीच एक टीम की टेंशन बढ़ गई है. आईपीएल के इस सीजन में अभी तक 25 मुकाबले ही खेले गए हैं और इस टीम पर लीग से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. कोलकाता नाइट राइडर्स
IPL 2023 Playoffs Qualification Scenarios: आईपीएल 2023 (IPL 2023) में अभी तक कुल 25 मुकाबले खेले जा चुके हैं. सीजन 16 में गुरुवार (20 अप्रैल) को दो मुकाबले खेले जाएंगे है. इनमें से एक मुकाबला एक टीम के लिए करो या मरो के जैसा रहने वाला है. इस टीम पर आईपीएल 2023 (IPL 2023) से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. ये टीम आईपीएल 2023 (IPL 2023) में अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी है. ऐसे में इस टीम को एक और हार भारी पड़ सकती है.
IPL 2023 से बाहर होगी ये धाकड़ टीम!
खराब फॉर्म से जूझ रही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को इंडियन प्रीमियर लीग के करो या मरो के मुकाबले में 20 अप्रैल को हर हालत में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को हराना होगा. डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली टीम अगर यह मैच हार जाती है तो प्लेआफ में पहुंचने के सारे दरवाजे लगभग बंद हो जाएंगे. दोनों टीमें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium Pitch Report) में एक दूसरे का सामना करेंगी.
इस खिलाड़ी की टीम से हो सकती है छुट्टी
पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के स्टार रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पर गाज गिर सकती है. इस सीजन में पांच मैचों में पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) 34 रन ही बना सके हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 15 रन रहा है. इससे उनके टीम से बाहर किए जाने की आशंका प्रबल है. दिल्ली इस सीजन में अभी तक पांचों मैच गंवा चुकी है जिससे केकेआर के खिलाफ मैच में शीर्षक्रम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
केकेआर की टीम को भी जीत की तलाश
दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद से मिली हार को भुलाना चाहेगी. कप्तान नितिश राणा, मध्यक्रम के बल्लेबाज रिंकू सिंह और वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज आंद्रे रसेल के पास किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ने की काबिलियत है. वहीं, केकेआर टीम में रहमानुल्लाह गुरबाज की जगह इंग्लैंड के जैसन रॉय को उतारा जा सकता है. लेग स्पिनर सुयश शर्मा का अपने घरेलू मैदान पर यह पहला मैच होगा. केकेआर की सफलता की कुंजी नितिश, रिंकू, रसेल और वेंकटेश अय्यर का फॉर्म रहेगी.
आईपीएल 2023 के लिए दोनों टीमें :
कोलकाता नाइट राइडर्स: नीतीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह, एन. जगदीसन, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, डेविड विसे, कुलवंत खेजरोलिया, लिटन दास, मनदीप सिंह और जेसन रॉय.
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सरफराज खान, अमन हकीम खान, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, खलील अहमद, कुलदीप यादव, रोवमैन पॉवेल, रिले रोसोयू, एनरिच नोर्किया, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, मुकेश कुमार, फिल सॉल्ट, लुंगी एनगिडी, प्रवीण दुबे, ललित यादव, रिपल पटेल, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, मनीष पांडे, कमलेश नागरकोटी और यश धुल.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|