Team India Cricketer: लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने IPL टी20 मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम को यादगार जीत दिलाने के बाद अपनी बीमारी का जिक्र करते हुए बताया कि अगर वह डॉक्टर्स के पास सही समय पर नहीं पहुंचते तो उनका हाथ भी काटना पड़ सकता था. मुंबई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन की जरूरत थी. क्रीज पर टिम डेविड और कैमरून ग्रीन जैसे आक्रामक बल्लेबाज थे, लेकिन मोहसिन ने शानदार गेंदबाजी कर टीम को यादगार जीत दिलाई. इस जीत से लखनऊ की टीम प्लेऑफ में जगह पक्की करने के करीब पहुंची.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाथ कटते ही खत्म हो जाता करियर


इस तेज गेंदबाज को पिछले साल कंधे की सर्जरी करानी पड़ी थी. उनके बाएं कंधे में खून के थक्के जम गए थे. इस सर्जरी के कारण वह पूरे घरेलू सीजन और आईपीएल के शुरुआती मैच नहीं खेल पाए थे. मोहसिन ने मैच के बाद कहा, ‘एक समय था जब मैंने क्रिकेट खेलने का भरोसा छोड़ दिया था, क्योंकि मेरा हाथ उठता भी नहीं था. बहुत कोशिश करके हाथ किसी तरह उठाता था तो यह सीधा नहीं होता था. यह चिकित्सा संबंधी बीमारी थी. मैं उस समय को याद करके डर जाता हूं, क्योंकि डॉक्टरों ने कहा था कि अगर मैं सर्जरी में एक महीना और विलंब करता, तो मेरा हाथ भी काटना पड़ सकता था.’


अब क्रिकेट के मैदान पर मुंबई के जबड़े से छीन ली जीत


इस 24 साल के तेज गेंदबाज ने कहा, ‘मै चाहूंगा कि किसी भी क्रिकेटर को यह बीमारी ना हो. यह अजीब तरह की बीमारी थी. मेरी धमनियां पूरी तरह से बंद हो गई थीं. इनमें खून के थक्के जम गए थे.  क्रिकेट संघ (उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ), राजीव शुक्ला सर, मेरी फ्रेंचाइजी (लखनऊ सुपरजायंट्स) , मेरे परिवार ने इस मुश्किल समय में काफी समर्थन किया, सहयोग दिया. सर्जरी से पहले और उसके बाद मैंने बहुत ही कठिन समय देखा है लेकिन सब ने मेरा साथ दिया.’


10 या 11 रन का बचाव करने के बारे में नहीं सोच रहा


आखिरी ओवर की योजना के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘जाहिर है कि इसका दबाव होता है. मैं मैदान में वही करने की कोशिश कर रहा था जो हम आमतौर पर अभ्यास के दौरान करते है. मैं 10 या 11 रन का बचाव करने के बारे में नहीं सोच रहा था. मै छह अच्छी गेंद डालने के बारे में सोच रहा था.’


(Source - PTI)