RCB vs MI Match: मुंबई इंडियंस (MI) की टीम को IPL 2023 के अपने पहले ही मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के हाथों 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच में एक फ्लॉप खिलाड़ी ने अपने अकेले दम पर ही मुंबई इंडियंस टीम की लुटिया डुबो दी. मुंबई इंडियंस की टीम ने इस खिलाड़ी को IPL 2023 की नीलामी में 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन ये प्लेयर अपने घटिया प्रदर्शन की वजह से रोहित शर्मा की टीम के लिए सबसे बड़ा विलेन साबित हो गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पानी में चले गए 17.50 करोड़ रुपये


मुंबई इंडियंस ने बड़े भरोसे के साथ IPL 2023 सीजन के लिए ऑस्ट्रेलिया के सबसे घातक ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को 17.50 करोड़ रुपये की रकम खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन ये पैसा अब पानी की तरह बर्बाद होता नजर आ रहा है. 17.50 करोड़ रुपये के कैमरन ग्रीन की IPL जैसी मुश्किल टी20 क्रिकेट लीग में पोल खुलकर रह गई है. मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ रविवार को खेले गए IPL मैच में बड़े भरोसे के साथ नंबर 3 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था, लेकिन वह 4 गेंदों पर सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 


इस फ्लॉप खिलाड़ी ने अकेले दम पर डुबो दी मुंबई इंडियंस की लुटिया


मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज रीस टोप्ले ने बोल्ड करते हुए आउट कर दिया. कैमरन ग्रीन 5 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद गेंदबाजी में भी कैमरन ग्रीन का घटिया प्रदर्शन देखन को मिला है. कैमरन ग्रीन ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए 2 ओवरों में 30 रन लुटा दिए. भले ही इस दौरान कैमरन ग्रीन को सिर्फ एक ही विकेट मिला, लेकिन उन्होंने 15.00 की इकोनॉमी रेट से रन लुटाकर मुंबई इंडियंस टीम की लुटिया डुबो दी. 


IPL 2023 के टॉप 3 महंगे खिलाड़ी 


सैम कुरेन (इंग्लैंड) - 18.50 करोड़, पंजाब किंग्स


कैमरून ग्रीन (ऑस्ट्रेलिया) - 17.50 करोड़, मुंबई इंडियंस


बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) - 16.25 करोड़, चेन्नई सुपर किंग्स 


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को रौंदा 


मुंबई इंडियंस (MI) की टीम को IPL 2023 के अपने पहले ही मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के हाथों 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली के अर्धशतकों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने शानदार जीत हासिल की. आरसीबी के सामने 172 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य था, लेकिन कोहली (49 गेंदों पर नाबाद 82 रन, छह चौके, पांच छक्के) और (डुप्लेसी (43 गेंदों पर 73 रन, पांच चौके, छह छक्के) ने पहले विकेट के लिए 148 रन जोड़कर उसे बौना साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. आरसीबी ने 16.2 ओवर में दो विकेट पर 172 रन बनाकर आसानी से जीत दर्ज की.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे