IPL 2023: रोहित के साथ सरेआम हो गया बहुत बड़ा धोखा, अचानक मैदान पर इस बात से मच गया बवाल
Rohit Sharma Controversial Out: मुंबई इंडियंस (MI) ने मंगलवार को खेले गए IPL मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को 6 विकेट से हरा दिया. इस मैच के दौरान मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को विवादित तरीके से दिया गया LBW आउट का फैसला काफी चर्चा में है.
IPL 2023 News: मुंबई इंडियंस (MI) ने मंगलवार को खेले गए IPL मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को 6 विकेट से हरा दिया. इस मैच के दौरान मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को विवादित तरीके से दिया गया LBW आउट का फैसला काफी चर्चा में है. दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ इस मैच के दौरान मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सरेआम धोखे का शिकार हो गए. इस मैच में रोहित शर्मा (Roht Sharma) को जिस तरीके से आउट दिया गया है, उससे हर कोई हैरान है.
रोहित के साथ सरेआम हो गया बहुत बड़ा धोखा
दरअसल, मुंबई इंडियंस की पारी के पांचवें ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्पिनर वानिंदु हसरंगा गेंदबाजी के लिए आए. पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर वानिंदु हसरंगा ने रोहित शर्मा को गेंद डाली तो और बॉल सीधे जाकर रोहित के पैड पर लगी, जिसके बाद वानिंदु हसरंगा की अपील को अंपायर ने नकार दिया इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने रिव्यू ले लिया. रोहित आश्वस्त थे कि गेंद या तो लेग स्टंप के बाहर चली जाएगी या फिर स्टंप्स के ऊपर चली जाएगी, क्योंकि वह क्रीज से 3 मीटर बाहर निकल गए थे. थर्ड अंपायर ने देखा कि गेंद का इम्पैक्ट स्टंप्स के सामने है और गेंद लेग स्टंप पर लग रही है. इस तरह थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया.
अचानक मैदान पर इस बात से मच गया बवाल
क्रिकेट के नियम के अनुसार किसी भी बल्लेबाज को LBW आउट देने के लिए बल्लेबाज का क्रीज के अंदर होना जरूरी है नहीं तो खिलाड़ी को नॉट आउट दिया जाएगा. इस नियम के अनुसार रोहित शर्मा को आउट नहीं होना चाहिए क्योंकि रोहित स्टेप आउट करके काफी आगे निकल चुके थे. नियम के अनुसार बल्लेबाज यदि 3 मीटर के आगे से खेल रहा है तो बल्लेबाज LBW के अलावा सभी वजह से आउट हो सकता है लेकिन LBW से नहीं, इन्हीं कारणों के चलते फैंस और पूर्व क्रिकेटर सवाल उठा रहे है.
मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाला
भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने रोहित शर्मा को विवादित तरीके से आउट दिए जाने के कारण सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकाला है. मोहम्मद कैफ ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हैलो DRS, ये थोड़ा ज्यादा नहीं हो गया? ये LBW आउट कैसे हो सकता है?' वहीं, मुनाफ पटेल ने एक विदेशी ब्रॉडकास्टर की फीड का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें रोहित शर्मा स्टंप्स से 3.7 मीटर दूर हैं, जहां बॉल उनके पैड पर लगी. मुनाफ पटेल ने ट्वीट में लिखा, 'लगता है अब DRS भी बंद होना चाहिए. अनलकी रोहित शर्मा. क्या बोलती पब्लिक, ये आउट है या नहीं?'
मुंबई ने बैंगलोर को दी मात
सूर्यकुमार यादव और नेहल वढेरा के अर्धशतक और दोनों के बीच तीसरे विकेट की शतकीय साझेदारी से मुंबई इंडियंस मंगलवार को IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को छह विकेट से हराकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया. मुंबई इंडियंस ने आरसीबी के 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सूर्यकुमार (35 गेंद में 83 रन, सात चौके, छह छक्के) और वढेरा (34 गेंद में 52 रन, चार चौके, तीन छक्के) के बीच 66 गेंद में 140 रन की साझेदारी से 21 गेंद शेष रहते चार विकेट पर 200 रन बनाकर जीत दर्ज की. सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (21 गेंद में 42 रन, चार चौके, चार छक्के) ने भी ताबड़तोड़ पारी खेली. इस जीत से मुंबई इंडियंस के 11 मैच में 12 अंक हो गए हैं और टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. आरसीबी की टीम 11 मैच में 10 अंक के साथ सातवें स्थान पर खिसक गई है और उसकी प्ले ऑफ में जगह बनाने की राह मुश्किल हो गई है.