RR vs PBKS, IPL Match: पंजाब किंग्स की टीम ने बुधवार को खेले गए आईपीएल मैच में राजस्थान रॉयल्स को 5 रन से मात दे दी. पंजाब किंग्स ने IPL 2023 सीजन में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की है, लेकिन इसके बावजूद एक फ्लॉप खिलाड़ी अपनी ही टीम के लिए दुश्मन बन गया है. इस फ्लॉप क्रिकेटर ने अपने खराब प्रदर्शन से ये साबित कर दिया कि उस पर 18.50 करोड़ रुपये खर्च करके पंजाब किंग्स की टीम ने कितना बड़ा ब्लंडर कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपनी ही टीम के लिए दुश्मन बन गया ये फ्लॉप खिलाड़ी! 


पंजाब किंग्स की टीम ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुरेन को IPL 2023 सीजन के लिए 18.50 करोड़ रुपये की रकम खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन इस ऑलराउंडर का प्रदर्शन 20 लाख के खिलाड़ी जितना भी असरदार नजर नहीं आया. बता दें कि सैम कुरेन ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 विकेट झटके थे. सैम कुरेन ने इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जिताने में बड़ा रोल निभाया था. 


बर्बाद करवा दिए 18.50 करोड़ रुपये


टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार प्रदर्शन की वजह से इस बार IPL 2023 के ऑक्शन में पंजाब किंग्स की टीम ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुरेन को खरीदने के लिए 18.50 करोड़ रुपये पानी की तरह बहा दिए. इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुरेन पर जितनी रकम खर्च हुई है, उतनी आज तक आईपीएल इतिहास में किसी भी खिलाड़ी को खरीदने के लिए खर्च नहीं हुई थी. IPL 2023 में इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुरेन के खराब प्रदर्शन ने ये साबित कर दिया कि पंजाब किंग्स की टीम ने 18.50 करोड़ रुपये बर्बाद कर दिए.


बल्लेबाजों ने जमकर कुटाई की


राजस्थान के खिलाफ बुधवार को खेले गए आईपीएल मैच में सैम कुरेन की रॉयल्स के बल्लेबाजों ने जमकर कुटाई करते हुए उनके 4 ओवरों में 44 रन लूट लिए. सैम कुरेन को इस दौरान एक भी विकेट नसीब नहीं हुआ. इससे पहले शनिवार 1 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल मैच में पंजाब किंग्स के ऑलराउंडर सैम कुरेन ने सिर्फ एक विकेट की कीमत पर 3 ओवरों की गेंदबाजी में 38 रन लुटा दिए थे. IPL 2023 में अभी तक सैम कुरेन का खेल 18.50 करोड़ रुपये के खिलाड़ी जैसा नजर नहीं आया है. 


IPL 2023 के टॉप 3 महंगे खिलाड़ी 


सैम कुरेन (इंग्लैंड) - 18.50 करोड़, पंजाब किंग्स


कैमरून ग्रीन (ऑस्ट्रेलिया) - 17.50 करोड़, मुंबई इंडियंस


बेन स्टोक्स (इंग्लैंड) - 16.25 करोड़, चेन्नई सुपर किंग्स 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे